scriptपेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी के लिए रहिए तैयार, इतने रुपए प्रति लीटर बढ़ जाएगी एक्साइज ड्यूटी | government to increase excise duty on petrol diesel | Patrika News
कारोबार

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी के लिए रहिए तैयार, इतने रुपए प्रति लीटर बढ़ जाएगी एक्साइज ड्यूटी

तेल के दामों में लगातार हो रही कटौती के बाद अब बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो सकता है क्योंकि सरकार अगले दो से तीन दिनों में बड़ी घोषणा कर सकती है।

नई दिल्लीDec 09, 2018 / 10:07 am

Ashutosh Verma

petrol diesel

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी के लिए रहिए तैयार, इतने रुपए प्रति लीटर बढ़ जाएगी एक्साइज ड्यूटी

नई दिल्ली। बहुत जल्द पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है। तेल के दामों में लगातार हो रही कटौती के बाद अब बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो सकता है क्योंकि सरकार अगले दो से तीन दिनों में बड़ी घोषणा कर सकती है। जानकारों के मुताबिक सरकार पेट्रोल-डीजल पर दो रुपए प्रति लीटर तक एक्साइज ड्यूटी बढ़ा सकती है। फिलहाल केंद्र सरकार पेट्रोल पर 18.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 14.33 रुपए प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी वसूलती है। लेकिन बहुत जल्द इसमें दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा हो सकता है। इससे पहले अक्टूबर में सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में एक रुपए की कटौती की थी।


अक्टूबर में घटाई थी एक्साइज ड्यूटी

लगभग दो महीने पहले क्रुड ऑयल 86.74 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था और तेल की कीमत 85 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास थी। तब सरकार का मानना था कि कीमतों में यह बढ़ोतरी कुछ समय के लिए ही है, लेकिन जनता की परेशानियों को देखते हुए सरकार ने 4 अक्टूबर को तेल पर एक्साइज ड्यूटी 1 रुपए प्रति लीटर घटा दी थी।


जनता को पड़ेगी दोहरी मार

ओपेक देशों ने रूस से बातचीत के बाद कच्चे तेल के प्रोडक्शन में कटौती करने का फैसला लिया है और अब सरकार भी तेल की कीमतों में इजाफा कर जनता को बड़ा झटका देने की तैयारी कर रही है। हालांकि आज देश में पेट्रोल के दामों में 15 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 21 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली। लेकिन तेल के दामों में कटौती का ये सिलसिला कुछ ही दिनों में समाप्त हो जाएगा क्योंकि जनता को ओपेक देशों और सरकार से दोहरी मार पड़ने वाली है।

 

Read the Latest business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले business news in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर

Home / Business / पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी के लिए रहिए तैयार, इतने रुपए प्रति लीटर बढ़ जाएगी एक्साइज ड्यूटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो