scriptतीसरी तिमाही में फिर बढ़ा HDFC का मुनाफा, पहुंचा 2,100 करोड़ को पार | hdfc profit increase with 2,113.80 crore rupee in jan | Patrika News

तीसरी तिमाही में फिर बढ़ा HDFC का मुनाफा, पहुंचा 2,100 करोड़ को पार

Published: Jan 29, 2019 04:42:01 pm

Submitted by:

manish ranjan

देश के प्रमुख बैंकों में से एक एचडीएफसी बैंक ने तीसरी तिमाही में 2,113.80 करोड़ रुपए का एकल शुद्ध लाभ कमाया है।

hdfc

तीसरी तिमाही में फिर बढ़ा HDFC का मुनाफा, पहुंचा 2,100 करोड़ को पार

नई दिल्ली। देश के प्रमुख बैंकों में से एक एचडीएफसी बैंक ने तीसरी तिमाही में 2,113.80 करोड़ रुपए का एकल शुद्ध लाभ कमाया है। वहीं पिछली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 5,300 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में पिछली तिमाही की तुलना में काफी गिरावट आई है।


कंपनी ने दी जानकारी

एचडीएफसी लिमिटेड ने जानकारी देते हुए बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों की तुलना पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से नहीं की जा सकती है। 31 दिसंबर, 2017 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में अपनी शेयर हिस्सेदारी 5,250 करोड़ रुपए में बेची थी।


कुल आय में हुई बढ़ोतरी

आपको बता दें कि तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 10,569 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 8,824 करोड़ रुपए थी। राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) नियमों के अनुसार सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) तिमाही के अंत तक कुल संपत्तियों (4,731 करोड़ रुपए) 1.22 फीसदी रहीं।


इरीना विट्टल को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया

पूंजी पर्याप्तता अनुपात 18.9 फीसदी रहा। इसमें टियर एक पूंजी 17.2 फीसदी तथा टियर दो पूंजी 1.7 फीसदी थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने इरीना विट्टल को 30 जनवरी, 2019 से पांच साल के लिए स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है।

(ये कॉपी भाषा से ली गई है।)

Read more stories on Budget 2019

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो