scriptRIL नहीं बल्कि यह है दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा Indian Share | ICICI Bank is the world's second most preferred Indian stock | Patrika News
कारोबार

RIL नहीं बल्कि यह है दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा Indian Share

दुनिया के विश्लेषकों ने Alibaba के बाद ICICI को बताया सबसे पसंदीदा Stock
बीते 10 सालों में ICICI ने Investors को 8.70 फीसदी का दिया है Return

नई दिल्लीJul 31, 2020 / 08:38 am

Saurabh Sharma

Choose Stock

ICICI Bank is the world’s second most preferred Indian stock

नई दिल्ली। बीते कुछ महीनों या यूं कहें कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों ( Global Share Markets ) में गिरावट देखने को मिली। उसके बाद भी निवेशकों का रुझान मार्केट से कम नहीं हुआ है। बात भारत की करें तो रिलायंस मौजूदा समय में सबसे हॉट शेयर है, लेकिल ग्लोबल मार्केट में विश्लेषकों के बीच अलीबाबा ( Alibaba ) के बाद दूसरे नंबर जिसने जगह बनाई है वो कोई और नहीं बल्कि भारत का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक आईआईसीआई ( ICICI Bank ) । ऐनालिस्ट अलीबाबा के बाद इस बैंक के स्टॉक की खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मीडिया रिपोर्ट में किस तरह की खबरें हैैं।

यह भी पढ़ेंः- सरकार का China को एक और झटका, Colour TV के Import पर लगाया Ban

आईसीआईसीआई टॉप स्टॉक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय आईसीआईसीआई बैंक का स्टॉक दुनिया का दूसरा सबसे लोकप्रिय स्टॉक बन गया है। पहले नंबर पर चीन की ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अलीबाबा है। दुनिया के 59 ऐनालिस्ट की ओर से आईसीआईसीआई बैंक को ट्रैक कर खरीदने का सुझाव दिया। वहीं बात अलीबाबा की करें तो उसे 64 ऐनालिस्ट ने ट्रैक किया और 63 ने इसे खरीदने और एक ने होल्ड पर रखने को कहा है। आपको बता दें कि आईसीआईसी बैंक ने बीते सालों में बाजार में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जुलाई 2010 से जुलाई 2020 तक बैंक की ओर से इंवेस्टर्स को 8.7 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। जबकि सेंसेक्स का रिटर्न 7.8 फीसदी है। जून तिमाही में बैंक को 2,599 करोड़ रुपए फायदा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- JIO के Profit में 183 फीसदी का इजाफा, अदर इनकम से हुई RIL की कमाई

यह बैंक भी रहे नजर में
– 57 ऐनालिस्ट ने एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक को ट्रैक किया है।
– 44 ने एक्सिस बैंक और 35 इंडसइंस बैंक के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी।
– एचडीएफसी बैंक को ट्रैक करने वाले 56 ऐनालिस्ट ने 51 ने इसे खरीदने का सुझाव दिया।
– एक ऐनालिस्ट ने बेचने और 4 ने होल्ड पर रखने को कहा है।

यह भी पढ़ेंः- दूध, दही, पनीर लस्सी, आइसक्रीम के बाद Mother Dairy बेचेगा Bread

10 सालों में किसने कितना दिया रिटर्न
– कोटक महिंद्रा बैंक ने सबसे अधिक 21.61 फीसदी का रिटर्न दिया है।
– एचडीएफसी बैंक ने 18.48 फीसदी रिटर्न दिया है।
– सिटी यूनियन बैंक ने 16.40 फीसदी का रिटर्न दिया है।
– इंडसइंड बैंक ने 9.63 फीसदी का रिटर्न दिया है।
– भारतीय स्टेट बैंक में 2.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
– एक्सिस बैंक 4.88 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
– द फेडरल बैंक में 5.30 फीसदी की तेजी आई है।

Home / Business / RIL नहीं बल्कि यह है दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा Indian Share

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो