script

JIO के Profit में 183 फीसदी का इजाफा, अदर इनकम से हुई RIL की कमाई

Published: Jul 30, 2020 09:41:09 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

Reliance Industries की ओर से जारी हुए FY 2020 Q1 के नतीजे, Net Profit में 31 फीसदी की तेजी
Reliance Jio को वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 2,520 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ

RIL Q1 Result

Jio profit increased by 183 percent, Reliance earns from other income

नई दिल्ली। जैसा की माना जा रहा था कि रिलायंस इंडस्ट्री के पहली तिमाही नतीजों ( Reliance Industries 1st Quarter Result ) में जियो के आंकड़े बेहतर साबित होंगे और हुआ भी ऐसा ही। बीती तिमाही के मुकाबले जियो के नेट प्रोफिट ( Reliance Jio Net Profit ) में 183 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्री के मुनाफे ( Reliance Industries Net Profit ) में कोरोना का असर देखने को मिला है और 31 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्री के मुनाफा दूसरे सोर्स से बढ़ा है और कमाई में गिरावट देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर रिलायंस इंडस्ट्री और रिलायंस जियो के किस तरह के आएं हैं।

यह भी पढ़ेंः- दूध, दही, पनीर लस्सी, आइसक्रीम के बाद Mother Dairy बेचेगा Bread

रिलायंस इंडस्ट्री के आंकड़े
– जून तिमाही में आरआईएल का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 30.97 फीसदी बढ़कर 13,233 करोड़ रुपए रहा।
– कंपनी के अनुसार अदर इनकम में इजाफा होने से कंपनी के प्रोफिट में तेजी आई।
– आरआईएल का अदर इनकम 54 फीसदी बढ़कर 4388 करोड़ रुपए हुआ।
– कंपनी में 4966 करोड़ रुपए का वन टाइम प्रॉफिट देखने को मिला।
आरआईएल कुल खर्च में करीब 42 फीसदी की कटौती।
– जून तिमाही में रिलायंस का कुल खर्च 87,406 करोड़ रुपए रहा।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का कुल खर्च 1,50,858 करोड़ रुपए था। – कंपनी की कंसॉलिडेटेड टोटल इनकम 42 फीसदी गिरावट आई है।
कंपनी की जून तिमाही में कंसोलिडेट इनकम 95,626 करोड़ रुपए रही।

यह भी पढ़ेंः- Mukesh Ambani ने शुरू की पिता की पुरानी परंपरा, Share Holders को Dividend के साथ भेजा खास Gift

रिलायंस जियो के आंकड़े
– रिलायंस जियो को जून तिमाही में 2,520 करोड़ रुपए का नेट प्रोफिट हुआ।
– पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले शुद्ध मुनाफा183 फीसदी अधिक हुआ।
– जियो का ऑपरेटिंग रेवेन्यु 33.7 फीसदी बढ़कर 16557 करोड़ रुपए हो गया।
– बीते वित्त समान अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 891 करोड़ रुपए था।
– जून तिमाही में जियो का एबिटडा 55.4 फीसदी बढ़कर 7,281 करोड़ रुपए हो गया।
– कंपनी का एबिटडा मार्जिन बढ़कर 44 फीसदी हुआ जो पिछले साल 34.7 फीसदी था।
– 30 जून को कंपनी के कुल की संख्या 39.83 करोड़ था।
– कंपनी का एवरेज पर यूजर 140.3 रुपए रहा. यह सालान आधार पर 30.2 फीसदी की अधिक हैै।

ट्रेंडिंग वीडियो