scriptIDFC का शुद्ध मुनाफा दिसंबर तिमाही में 11 गुना बढ़ा, पहुंचा 26 करोड़ के पार | idfcs net profit jumped 11 times in december quarter 2019 | Patrika News
बाजार

IDFC का शुद्ध मुनाफा दिसंबर तिमाही में 11 गुना बढ़ा, पहुंचा 26 करोड़ के पार

आईडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2018 के तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। आईडीएफसी का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तिमाही में 11 गुना बढ़कर 26.28 करोड़ रुपए हो गया है।

Feb 09, 2019 / 05:49 pm

Shivani Sharma

idfc bank

IDFC का शुद्ध मुनाफा दिसंबर तिमाही में 11 गुना बढ़ा, पहुंचा 26 करोड़ के पार

नई दिल्ली। आईडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2018 के तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। आईडीएफसी का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तिमाही में 11 गुना बढ़कर 26.28 करोड़ रुपए हो गया है। कर समायोजन से कंपनी के मुनाफे में यह वृद्धि हासिल की गई है।


कंपनी ने दी जानकारी

आपको बता दें कि कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका एकल शुद्ध मुनाफा 2.40 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 13.26 करोड़ रुपए से कम होकर 7.87 करोड़ रुपए रह गया।


पिछले दो सालों में आए ये बदलाव

वित्त वर्ष 2018 के तीसरी तिमाही में आईडीएफसी बैंक का मुनाफा 23.6 फीसदी घटकर 146.1 करोड़ रुपए रहा था। वहीं, वित्त वर्ष 2017 के तीसरी तिमाही में आईडीएफसी बैंक का मुनाफा 191.3 करोड़ रुपये रहा था।


कर समायोजन से बढ़ा मुनाफा

कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसके पक्ष में 31.41 करोड़ रुपये का कर समायोजन हुआ जिससे उसका मुनाफा इतना बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 152.65 करोड़ रुपये की तुलना में मामूली बढ़कर 153.78 करोड़ रुपये रहा है।

(ये कॉपी भाषा से ली गई है।)

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर

Home / Business / Market News / IDFC का शुद्ध मुनाफा दिसंबर तिमाही में 11 गुना बढ़ा, पहुंचा 26 करोड़ के पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो