scriptमहंगाई दर घटी, सेंसेक्स 246 अंक उछलकर बंद | Indian Share markets shows positive growth on monday morning | Patrika News
Uncategorized

महंगाई दर घटी, सेंसेक्स 246 अंक उछलकर बंद

देश के प्रमुख शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिवस सोमवार को तेजी देखी गई

Sep 14, 2015 / 04:58 pm

सुनील शर्मा

Share market, BSE, SENSEX

Share market, BSE, SENSEX

मुंबई। थोक महंगाई दर में गिरावट के चलते भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 246 अंकों की तेजी के साथ 25,857 पर और निफ्टी 83 अंकों की तेजी के साथ 7,872 पर बंद हुआ।

बढ़ कर खुले सुबह शेयर मार्केट

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.45 बजे 97.68 अंकों की तेजी के साथ 25,707.89 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 40.00 अंकों की तेजी के साथ 7,829.30 पर कारोबार करते देखे गए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 96.66 अंकों की तेजी के साथ 25,706.87 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.80 अंकों की तेजी के साथ 7,811.10 पर खुला।



रुपए ने भी दिखाई मजबूती

सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में रुपए ने भी मजबूती के साथ शुरूआत की। डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की मजबूती के साथ 66.40 पर खुला जबकि पिछले सप्ताह रुपया 11 पैसे कमजोर होकर 66.54 पर बंद हुआ था।



कच्चा तेल और सोना हुआ सस्ता

अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव भी 45 डॉलर के नीचे चल रहा है जबकि सोना लगातार तीसरे हफ्ते भी गिरावट के चलते 1 महीने के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया है। अन्तरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 1107 डॉलर प्रति औंस है।


Home / Uncategorized / महंगाई दर घटी, सेंसेक्स 246 अंक उछलकर बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो