scriptआंकड़ों में जानिए सचिन के साथ गिरता चढ़ता रहा शेयर बाजार | Know this unknow record of SachinDex and Sensex | Patrika News
कारोबार

आंकड़ों में जानिए सचिन के साथ गिरता चढ़ता रहा शेयर बाजार

आज हम आपको सचिन आैर सेंसेक्स की जुगलबंदी के एेसे दिलचस्प किस्से बता रहे हैं जिसे पढ़कर आप भी दंग रह जाएंगे।

नई दिल्लीApr 24, 2018 / 01:44 pm

Ashutosh Verma

Sachin Tendulkar

नई दिल्ली। शेयर बाजार हमेशा ही अपने जादुई आकड़ों के लिए जाना जाता रहा है। ठीक वैसे ही जैसे क्रिकेट का लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर हमेशा अपने जादुई आंकड़ों से सबको मोह लेता है। लेकिन शायद आपको पता नहीं होगा कि सचिन और शेयर बाजार के आंकड़े बिल्कुल हुबहु मेल खाते हैं। आज हम आपको सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाए गए एक एेसे रिकाॅर्ड के बारे में बताने जा रहे है, जिसके बारे में शायद आपने कभी नहीं जाना होगा। आइए जानते हैं क्या है वो रिकाॅर्ड….


सचिन के साथ इक्विटी मार्केट भी करता है परफार्म

सचिन तेंदुलकर ने न सिर्फ क्रिकेट के पीच पर रिकार्ड बनाएं बल्कि उनके हर एक रिकार्ड के साथ इक्विटी मार्केट ने भी कुछ खास किया है। जिस दिन बीएसर्इ सेंसेक्स ने 31,000 के एेतिहासिक आंकड़ें को छुआ उसी दिन ही तेंदुलकर की बाॅयोग्राफिकल फिल्म ‘सचिनः ए बिलियन ड्रिम्स’ रिलीज हुर्इ। अगर आप इसे महज एक इत्तेफाक मानते हैं तो आइए हम आपाको शेयर बाजार आैर सचिन की कुछ आैर जुगलबंदी के बारे में बताते हैं।


सचिन आैर शेयर बाजार का है खास रिश्ता

सेंसेक्स की शरूआत 01 अप्रैल 1979 को हुआ था, ठीक इसके 10 साल बाद सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरूअता की। इस समय सेंसेक्स अपने 36 करोबार सत्र में 772.83 के स्तर पर था। इसके बाद साल 2005 में सेंसेक्स आैर तेंदुलकर ने साथ-साथ अपने रिकाॅर्ड बनाने शुरू किए। साल 2005 में सेंसेक्स ने 10,000 के आंकडें को छुआ था आैर इसी साल तेंदुलकर ने भी टेस्ट में अपने 10,000 रन पूरे किए थे। साल 2011 सेंसेक्स आैर तेंदुलकर के रिमकाॅर्ड में जुगलबंदी देखने को मिली। इसी साल बीएसर्इ सेंसेक्स 15,543 के स्तर पर पहली बार पहुंचा आैर इसी साल तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 15,000 रन पूरे किए।


सचिन आैर सेंसेक्स

सालसचिन के टेस्ट रनसेंसेक्स
19995,0005,000
200510,00010,000
2009करियर में निचले स्तर परलेहमन क्राइसिस
201115,00015,000

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन के कुल रन – 34,347
सेंसेक्स – 34,600(24 अप्रैल 2018)


हालांकि सचिन आैर सेंसेक्स में एक बात का अंतर था। वो ये कि सचिन जब भी बैटिंग करने उतरे, उनके रनों में हमेशा कुछ न कुछ इजाफा ही हुआ लेकिन सेंसेक्स के साथ एेसा नहीं रहा है। लेकिन ये बात भी ध्यान देने वाली है सचिन की तरह सेंसेक्स भी हमें अपने जबरदस्त रिकाॅर्ड से अचम्भित करता रहता है।

Home / Business / आंकड़ों में जानिए सचिन के साथ गिरता चढ़ता रहा शेयर बाजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो