scriptकर्नाटक का असर, एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्‍ता | LPG cyclinders Price slashed, commercial and non-commercial cheaper | Patrika News
कारोबार

कर्नाटक का असर, एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्‍ता

इंडियन आॅयल की वेबसाइट के मुताबिक 19 किलो वाले काॅमर्शियल सिलेंडर के दाम में 3.50 रुपए की कमी कर दी गर्इ है।

नई दिल्लीMay 02, 2018 / 12:31 pm

Ashutosh Verma

LPG
नर्इ दिल्ली। एलपीजी सिलेंडर को लेकर एक बड़ी राहत की खबर आर्इ। घरेलू तेल कंपनियाें ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में बड़ी कटौती कर दी है। इसके बाद अब आपको देश के सभी शहरों में सब्सिडी आैर नाॅन सब्सिडी वाले सिलेंडर सस्ते दाम में मिलेंगे। एलपीजी के नए रेट को इंडियन आॅयल ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी कर दिया है। अाइए जानते है की एलपीजी सिलेंडर के दामों में कितनी कटौती की गर्इ है।


3.50 रुपए तक की हुर्इ कमी

इंडियन आॅयल की वेबसाइट के मुताबिक 19 किलो वाले काॅमर्शियल सिलेंडर के दाम में 3.50 रुपए की कमी कर दी गर्इ है। देश के चार बड़े महानगरों में नाॅन सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 3.50 रुपए की कटौती के बाद लोगों को बड़ी राहत मिली है। देश की राजधानी दिल्ली में जहां 1 अप्रैल को सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम 653.50 रुपए था वहीं अब 1 मर्इ से घटकर 650.50 रुपए हो गया है। इसी तरह कोलकाता में 676रुपए से घटकर 674 रुपए, मुंबर्इ में 625 रुपए से घटकर 623 रुपए आैर चेन्नर्इ में 663.50 रुपए से घटकर 663 रुपए हो गया है।


सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम घटे

सब्सिडी वाले सिलेंडरों में भी कटौती देखने काे मिली है। इन महानगरों में सब्सिडी वाले सिलेंडर की बात करें तो इनमें 50 पैसे से 2 रुपए तक की कटौती की गर्इ है। जिसके बाद दिल्ली में सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम एक अप्रैल के 491.35 रुपए से घटकर एक मर्इ को 491.21 रुपए पर आ गया है। इसके साथ ही कोलकाता में 494.33 रुपए से घटकर 494.23 रुपए, मुंबर्इ में 489.04 रुपए से घटकर 488.94 रुपए आैर चेन्नर्इ में 479.44 रुपए से घटकर 479.42 रुपए हो गया है।


शादी के सीजन में सस्ते हुए काॅमर्शियल सिलेंडर

काॅमर्शियल सिलेंडर के दाम में भी बड़ी कमी देखने को मिली है। दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर का दाम 1167.50 रुपए, कोलकाता 1212 रुपए, मुंबर्इ 1119 रुपए आैर चेन्नर्इ में 1256 रुपए हो गया है। इसस शादी वाले सीजन में लोगों को बड़ी राहत है।

Home / Business / कर्नाटक का असर, एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्‍ता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो