scriptअमरीका में राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद बाजार गुलजार, निवेशकों पर 2 लाख करोड़ रुपए की बौछार | Market boom despite instability in US, investor gain Rs 2 lakh cr | Patrika News
कारोबार

अमरीका में राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद बाजार गुलजार, निवेशकों पर 2 लाख करोड़ रुपए की बौछार

सेंसेक्स 400 अंकों की तेजी के साथ 48500 अंकों के ऊपर कर रहा है कारोबार
निफ्टी 50 निफ्टी रिकॉर्ड उंचाई पर खुलने के बाद 14,259 तक चढ़ा, 144 अंकों की तेजी

Jan 08, 2021 / 11:17 am

Saurabh Sharma

Market boom despite instability in US, investor gain Rs 2 lakh cr

Market boom despite instability in US, investor gain Rs 2 lakh cr

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को आरंभिक कारोबार के दौरान फिर गुलजार रहा। सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 48500 के ऊपर चला गया जबकि निफ्टी फिर नए शिखर को छुआ। निफ्टी रिकॉर्ड उंचाई पर खुलने के बाद 14,259 तक चढ़ा। एशिया के अन्य बाजारों से मिले मजबूत संकतों से देश के शेयर बाजार में फिर तेजी लौटी है। जानकार बताते हैं कि निवेशकों में तेजी का रुझान है क्योंकि उनकी नजर अब कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और अमरीका में राजनीतिक अस्थिरता के बजाय आगे दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियों में संभावित सुधार पर टिकी हुई है।

शेयर बाजार में लौटी रौनक
सेंसेक्स सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर बजे पिछले सत्र से 452.41 अंकों यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 48,548.13 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 144.10 अंकों यानी 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 14,281 80 पर बना हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 371.59 अंकों की तेजी के साथ 48,464.91 पर खुला और 48,503.71 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 48,365.58 रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 121.05 अंकों की तेजी के साथ 14,258.40 पर खुला और 14,259.15 तक चढ़ा जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,221.65 रहा।

यह भी पढ़ेंः- पेट्रोल, डीजल की महंगाई पर ब्रेक, कच्चे तेल में चौथे दिन तेजी जारी

सेक्टोरल इंडेक्स में बहार
आज मेटल को छोड़कर सभी सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। मेटल सेक्टर 21 अंकों की मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं ऑटो सेक्टर में 271.77 अंकों की जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी 181.08 और 174.60 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी आईटी सेक्टर 356.20 अंकों की देखने को मिल रही है। कैपिटल गुड्स 192.21, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 61.56, बीएसई एफएमसीजी 78.21, बीएसई हेल्थकेयर 246.74, तेल और गैस 168.55, बीएसई पीएसयू 67.47 और टेक 149.53 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
यूपीएल 4.76 फीसदी, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 2.59 फीसदी, आयशर मोटर्स2.57, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज 2.22 फीसदी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों में आज 1.95 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.61 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.15 फीसदी, हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन 0.82 फीसदी, टाटा स्टील 0.73 फीसदी और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 0.51 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- बजट से पहले चालू वित्तवर्ष में जीडीपी के 7.7 फीसदी गिरावट अनुमान, वित्त मंत्रालय दिया चौंकाने वाला बयान

निवेशकों पर मुनाफे की बौछार
वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार में निवेशकों को फायदा ही फायदा मिल रहा है। वास्तव में निवेशकों का मुनाफा बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ है। गुरुवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था और मार्केट कैप 1,93,18,126.74 करोड़ रुपए पर आ गया था। वहीं शुक्रवार को मौजूदा समय में बीएसई का मार्केट कैप 1,95,18,931.14 करोड़ रुपए पर आ गया है। इसका मतलब है कि शेयर बाजार निवेशकों को दो लाख करोड़ रुपए का फायदा हो चुका है।

Home / Business / अमरीका में राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद बाजार गुलजार, निवेशकों पर 2 लाख करोड़ रुपए की बौछार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो