script10 में से सात कंपनियों का बढ़ा बाजार पूंजीकरण, रिलायंस इंडस्ट्रीज रही टॉप पर | market capitalisation of 7 companies increase reliance on top | Patrika News
कारोबार

10 में से सात कंपनियों का बढ़ा बाजार पूंजीकरण, रिलायंस इंडस्ट्रीज रही टॉप पर

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण बढ़ा
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।
रिलायंस इंडस्ट्रीज रही टॉप पर

Mar 31, 2019 / 01:16 pm

Shivani Sharma

market cap

10 में से सात कंपनियों का बढ़ा बाजार पूंजीकरण, रिलायंस इंडस्ट्रीज रही टॉप पर

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में सात का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 57,402.93 करोड़ रुपए बढ़ गया। भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक बढ़ा है। आलोच्य सप्ताह के दौरान शीर्ष 10 कंपनियों में बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलांयस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक , हिंदुस्तान यूनिलीवर्स, इंफोसिस , भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक फायदे में रहीं हैं।


TCS का कम हुआ बाजार पूंजीकरण

आपको बता दें कि टीसीएस, आईटीसी और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण कम हो गया है। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 20,260.54 करोड़ रुपए बढ़कर 2,86,301.54 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।


इन कंपनियों का बढ़ा बाजार पूंजीकरण

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 13,297.66 करोड़ रुपए बढ़कर 8,63,995.66 करोड़ रुपए, एचडीएफसी बैंक का 12,208.98 करोड़ रुपए बढ़कर 6,30,853.98 करोड़ रुपए, हिंदुस्तान यूनिलीवर्स का 6,341.22 करोड़ रुपए बढ़कर 3,69,688.22 करोड़ रुपए, आईसीआईसीआई बैंक का 4,884.11 करोड़ रुपए बढ़कर 2,57,106.11 करोड़ रुपए, कोटक महिंद्रा बैंक का 323.64 करोड़ रुपए बढ़कर 2,54,865.64 करोड़ रुपए और इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 86.78 करोड़ रुपए बढ़कर 3,24,305.78 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।


इन कंपनियों का गिरा बाजार पूंजीकरण

हालांकि, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 2,544.62 करोड़ रुपए गिरकर 3,38,658.38 करोड़ रुपए, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 1,593.96 करोड़ रुपए गिरकर 7,50,627.04 करोड़ रुपए और आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 876.4 करोड़ रुपए गिरकर 3,63,713.60 करोड़ रुपए पर आ गया।


रिलायंस इंडस्ट्रीज रही शीर्ष पर

बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर्स, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा है। बीते सप्ताह सेंसेक्स 508 अंक यानी 1.33 फीसदी मजबूत हुआ है।

( ये न्यूज एजेंसी से ली गई है। )

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर

Home / Business / 10 में से सात कंपनियों का बढ़ा बाजार पूंजीकरण, रिलायंस इंडस्ट्रीज रही टॉप पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो