कारोबार

इस हफ्ते 8 कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप, रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर

सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण बढ़ा।
90,844.8 करोड़ रुपए बढ़ा कंपनियों का बाजार पूंजीकरण।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई।

नई दिल्लीMar 10, 2019 / 03:23 pm

Dimple Alawadhi

इस हफ्ते 8 कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप, रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 90,844.8 करोड़ रुपए बढ़ा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई। पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज , टीसीएस , एचडीएफसी बैंक , आईटीसी , भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) में वृद्धि दर्ज की गई है जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और इंफोसिस के एम-कैप में गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें

अफगानिस्‍तान के जरिए भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, पड़ोसी मुल्क को हुआ इतना बड़ा घाटा


इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप

– रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का बाजार पूंजीकरण 25,291.28 करोड़ रुपए बढ़कर 8,02,855.44 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

– आईटीसी (ITC) का बाजार पूंजीकरण 17,459.57 करोड़ रुपए बढ़कर 3,57,829.21 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

– एचडीएफसी बैंक (HDFC) का पूंजीकरण 12,085.45 करोड़ रुपए चढ़कर 5,79,121.61 करोड़ रुपए हो गया।

– टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का एम-कैप 11,501.06 करोड़ की बढ़त के साथ 7,58,844.76 करोड़ रुपए हो गया।

– आईसीआईसीआई (ICICI) का एम-कैप 10,737.8 करोड़ रुपए चढ़कर 2,38,508.24 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

– इसी प्रकार, एसबीआई (SBI) का पूंजीकरण 7,407.43 करोड़ बढ़कर 2,51,004.70 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

– एचडीएफसी (HDFC) का बाजार पूंजीकरण 4,206.13 करोड़ रुपए चढ़कर 3,24,086.86 करोड़ रुपए हो गया।

– कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का बाजार पूंजीकरण 2,156.08 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 2,36,195.53 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें

भारत की इस चाल से पाकिस्तान को लगेगी गंभीर आर्थिक चोट, पूरी तरह कंगाल हो जाएगा पड़ोसी मुल्क


इन कंपनियों का घटा मार्केट कैप

– दूसरी ओर इंफोसिस (Infosys) का बाजार पूंजीकरण 12,494.4 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 3,11,288.32 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

– हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का पूंजीकरण 7,345.07 करोड़ रुपए गिरकर 3,68,210.70 करोड़ रुपए रह गया।


(यह खबर न्यूज एजेंसी फीड से प्रकाशित की गर्इ है। पत्रिका बिजनेस ने इसमें हेडलाइन के अतिरिक्त कोर्इ बदलाव नहीं किया है।)


Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

 

Home / Business / इस हफ्ते 8 कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप, रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.