scriptबैंक नतीजों पर मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश दीवान की राय | Market expert Prakash Diwan advised on bank results | Patrika News
Uncategorized

बैंक नतीजों पर मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश दीवान की राय

मेटल शेयरों पर बात करते हुए प्रकाश दीवान ने कहा कि सेल के नतीजे खराब रहेंगे, नतीजों के बाद शेयर में दबाव की आशंका है

Feb 09, 2016 / 11:39 am

पुनीत पाराशर

share market and bihar election

share market and bihar election

नई दिल्ली। मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश दीवान ने कहा है कि निफ्टी की आज की इतनी बड़ी गैप डाउन ओपनिंग बहुत सरप्राइजिंग रही। लेकिन आगे रिकवरी देखने को मिल सकती है। प्रकाश दीवान का कहना है कि बड़ी कंपनियों के नतीजे खराब आते हैं तो चिंता बढ़ती है।

प्रकाश दीवान ने कहा कि बाजार इस समय दबाव में है। इस समय जिलेट, प्रॉक्टर एंड गैम्बल जैसे कुछ अच्छे शेयर भी सस्ते में मिल सकते हैं। इस समय को कुछ अच्छे शेयरों को चुनने के मौके के तौर पर भुनाना चाहिए।

बता दें कि आज बैंको के नतीजे आने वाले हैं। इस पर बात करते हुए प्रकाश दीवान ने कहा कि पीएनबी से कोई बहुत बड़ी उम्मीद नहीं हैं। लेकिन अगर नतीजे ठीक-ठाक आते हैं तो और बड़ी गिरावट नहीं आएगी। मेटल शेयरों पर बात करते हुए प्रकाश दीवान ने कहा कि सेल के नतीजे खराब रहेंगे, नतीजों के बाद शेयर में दबाव की आशंका है। लेकिन हिंडाल्को के नतीजे बाजार की उम्मीद के मुताबिक ही रहेंगे। नतीजों के बाद हिंडाल्को में गिरावट की संभावना नहीं है।

Home / Uncategorized / बैंक नतीजों पर मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश दीवान की राय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो