scriptसरकार के फैसलों से बाजार निवेशकों को 8 कारोबारी दिनों में हुआ 4 लाख करोड़ रुपए का फायदा | Market Investors Gain Rs 4 Lac Cr in 8 Days Due To Govt's Decisions | Patrika News
बाजार

सरकार के फैसलों से बाजार निवेशकों को 8 कारोबारी दिनों में हुआ 4 लाख करोड़ रुपए का फायदा

बीते सप्ताह सेंसेक्स में दिखी 403.22 अंकों की तेजी 37,384.99 पर बंद
निफ्टी 129.70 अंकों की तेजी के साथ 11,075.90 पर बंद हुआ

Sep 14, 2019 / 10:39 am

Saurabh Sharma

modi.jpg

नई दिल्ली। बीते सप्ताह शेयर बाजारों में अच्छी तेजी दर्ज की गई, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख ब्याज दरों में कटौती, अमरीका-चीन के बीच व्यापार बातचीत में प्रगति के संकेत का प्रमुख योगदान रहा। साप्ताहिक आधार पर, सेंसेक्स 403.22 अंकों या 1.09 फीसदी की तेजी के साथ 37,384.99 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 129.70 अंकों या 1.18 फीसदी की तेजी के साथ 11,075.90 पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 300.96 अंकों या 2.25 फीसदी की तेजी आई और यह 13,665.59 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 418.46 अंकों या 3.32 फीसदी की तेजी के साथ 13,013.05 पर बंद हुआ। आपको बता दें कि इस महीने निवेशकों को 4 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- 72 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंचे राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम, डीजल की कीमत में भी इजाफा

सप्ताह में कुछ इस तरह का बाजार
सोमवार को शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली, लेकिन कारोबार बंद होने तक तेजी लौट आई और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स 163.68 अंकों या 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 37,145.45 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 56.85 अंकों या 0.52 फीसदी तेजी के साथ 11,003.05 पर बंद हुआ।

बुधवार को भी शेयर बाजारों में अच्छी तेजी रही और सेंसेक्स 125.37 अंकों या 0.34 फीसदी के साथ 37,270.82 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 32.65 अंकों या 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 11,035.70 पर बंद हुआ।

गुरुवार को बाजार में गिरावट रही और सेंसेक्स 166.54 अंकों या 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 37,104.28 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 54.65 अंकों या 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 10,981.05 पर बंद हुआ।

शुक्रवार को शेयर बाजार में उतारचढ़ाव का दौर रहा और सेंसेक्स 280.71 अंकों या 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 37,384.99 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 93.10 अंकों या 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 11,075.90 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- अनिल अंबानी घटाएंगे रिलायंस कैपिटल का 12,000 करोड़ रुपए का कर्ज

बढ़त और गिरावट वाले शेयर
बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में टाटा मोटर्स डीवीआर (8.65 फीसदी), टाटा मोटर्स (6.98 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (6.48 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (5.56 फीसदी) और वेदांत (5.26 फीसदी) प्रमुख रहे। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में एचसीएल टेक (2.93 फीसदी), टीसीएस (2.56 फीसदी), एनटीपीसी (2.32 फीसदी), भारती एयरटेल (1.85 फीसदी) और टेक महिंद्रा (1.72 फीसदी) प्रमुख रहे।

यह भी पढ़ेंः- मुकेश अंबानी के लिए बुरी खबर, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भेजा नोटिस

इस महीने में निवेशकों को हुआ 4 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
अगर बात शेयर बाजार के मार्केट कैप की बात करें तो इसमें 4 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इस महीने की 3 तारीख को बाजार खुला था। 3 तारीख बांबे स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप 1,38,42,866.10 करोड़ रुपए था। वहीं शुक्रवार यानी 13 सितंबर को 1,42,42,949.76 करोड़ रुपए का मार्केट कैप हो गया है। दोनों दिनों के मार्केट कैप का अंतर कारीब 4 लाख करोड़ रुपए है। इसका मतलब यह हुआ कि शेयर बाजार के निवेशकों को 4 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

Home / Business / Market News / सरकार के फैसलों से बाजार निवेशकों को 8 कारोबारी दिनों में हुआ 4 लाख करोड़ रुपए का फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो