scriptसितंबर में रसोई गैस के मोर्चे पर भी झटका, महंगा हुआ गैर-सब्सिडी सिलेंडर, जानिये क्या है नया दाम | Non subsidised LPG cylinder prices increased in September | Patrika News
कारोबार

सितंबर में रसोई गैस के मोर्चे पर भी झटका, महंगा हुआ गैर-सब्सिडी सिलेंडर, जानिये क्या है नया दाम

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अगस्त माह के मुकाबले सितंबर माह में नॉन-सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमत में 14.50 रुपये प्रति सिलेंडर से लेकर 16 रुपये प्रति सिलेंडर तक का इजाफा हुआ है।

नई दिल्लीSep 01, 2019 / 09:45 am

Ashutosh Verma

lpg_cylinder.jpg

नई दिल्ली। बीते दो माह यानी जुलाई व अगस्त माह में गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडरों के दाम में कटौती की गई थी। लेकिन, सितंबर माह के पहले दिन ही आम जनता को इसे लेकर एक तगड़ा झटका लगा है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अगस्त माह के मुकाबले सितंबर माह में नॉन-सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमत में 14.50 रुपये प्रति सिलेंडर से लेकर 16 रुपये प्रति सिलेंडर तक का इजाफा हुआ है।

वहीं, 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम में भी 51 रुपये प्रति सिलेंडर तक का इजाफा हुआ है। आइये जानतें कि इस बढ़ोतरी के बाद अब एलपीजी सिलेंडर की कीमत क्या है।

यह भी पढ़ें – आज से बदल गए ये 10 नियम, फौरन जान लें नहीं तो लग सकता है तगड़ा झटका

राजधानी दिल्ली में अब 14 किलोग्राम वाले नॉन-सब्सिडी रसोई गैस की कीमत 574.50 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़कर 590 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। इस प्रकार दिल्ली में सितंबर माह में रसोई गैस की कीमत में 15.50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है।

19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम भी 50.5 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़कर 1054.50 रुपये हो गया है। पिछले माह यानी अगस्त में यह दर 1004 रुपये प्रति सिलेंडर था।


कोलकाता में 14 किलोग्राम वाले नॉन-सब्सिडी सिलेंडर के दाम में 14.50 रुपये प्रति सिलेंडर और 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 51 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है।

कोलकाता में अब 14 किलोग्राम वाले नॉन-सब्सिडि सिलेंडर का दाम बढ़कर 616.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। जबकि, 19 किलोग्राम वाले नॉन-सब्सिडि सिलेंडर की कीमत 1114.50 रुपये प्रति सिलेंडर की दर पर आ गया है।

यह भी पढ़ें – 1 सितंबर से IRCTC से टिकट बुक करना हुआ महंगा, लगेगा सर्विस चार्ज

मुंबई में 14 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमत 546.50 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़कर 562 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। सितंबर माह के लिए इसमें 15.5 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है।

जबकि, 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 1063.50 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़कर 1008.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। इसमें 50.50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है।


बात चेन्नई की करें तो यहां 14 किलोग्राम वाले नॉन-सब्सिडी सिलेंडर के दाम में 590.50 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़कर 606.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। इसमें 16 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है।

इसी प्रकार 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी 51.50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है। इसका दाम भी अगस्त माह 1123 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़कर 1174.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है।

Home / Business / सितंबर में रसोई गैस के मोर्चे पर भी झटका, महंगा हुआ गैर-सब्सिडी सिलेंडर, जानिये क्या है नया दाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो