scriptऑयल और बैंकिंग में उछाल से दिखी शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स में 281 अंकों की बढ़त | Oil, banking boom show recovery in stock market, Sensex rise 281 pts | Patrika News
कारोबार

ऑयल और बैंकिंग में उछाल से दिखी शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स में 281 अंकों की बढ़त

बैंक एक्सचेंज में करीब 427 और ऑयल सेक्टर 377 अंकों की बढ़त के साथ बंद
निफ्टी 50 93 अंकों की उछाल के साथ 11076 अंकों पर हुआ बंद

Sep 13, 2019 / 03:52 pm

Saurabh Sharma

Share Market Today

Stock market at record level, Sensex 41350, Nifty crossed 12160

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ हुआ। ऑयल और बैंकिंग सेक्टर में बढ़ोतरी की वजह से बाजार में रिकवरी देखने को मिली। अगर बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 281 अंकों की बढ़त के साथ 37384.99 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 93.10 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 11075.90 अंकों पर बंद हुआ। छोटी और मझौली कंपनियों का भरपूर साथ मिला। बीएसई स्मॉलकैप 106.32 अंक और बीएसई मिडकैप 56.81 अंकों की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए हैं। आपको बता दें कि आज सुबह बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था।

यह भी पढ़ेंः- आर्थिक मंदी से लोगों को होगा बड़ा फायदा, आधी से भी कम हो सकती है पेट्रोल और डीजल की कीमतें

ऑयल और बैंकिंग सेक्टर में उछाल
सेक्टोरलल इंडेक्स की बात करें तो बैंक एक्सचेंज 427.08 अंकों की बढ़त के साथ और बैंक निफ्टी 291.50 अंकों की उछाल के साथ बंद हुए हैं। वहीं ऑयल एवं गैस सेक्टर 377.19 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सबसे अधिक बढ़त कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर 463.71 अंकों की देखने को मिली है। आईटी 161.37, मेटल 149.58, पीएसयू 131.86 और टेक 66.23 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। फार्मा 53.32 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं एफएमसीजी सेक्टर भी लाल निशान पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- छोटे व्यापारियों को मोदी सरकार की बड़ी राहत, दो करोड़ तक की कमाई करने वालों को मिलेगी जीएसटी छूट

ऑयल गैस कंपनियों के शेयरों में उछाल
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो ऑयल गैस कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। भारत पेट्रोलियम के शेयरों में 6.38 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। इंडियन ऑयल 4.82 फीसदी और गेल के शेयरों में करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं टाइटन के शेयरों में 3.5 फीसदी और वेदांता लिमिटेड के शेयरों में भी करीब 3 फीसदी के दिखाई दिया है। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 2.55 फीसदी, सनफार्मा के शेयर 1.40 फीसदी, डॉ. रेड्डी 1.39 फीसदी, भारती एयरटेल 1.02 फीसदी और एचडीएफसी के शेयरों में 0.49 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

Home / Business / ऑयल और बैंकिंग में उछाल से दिखी शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स में 281 अंकों की बढ़त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो