scriptमोदी के तिरंगा फहराने से पहले यहां हर साल मनता है जश्न, अब तक हुआ 5.39 लाख करोड़ का फायदा | On August 14, the country has profit Rs 5.39 lakh crore last four year | Patrika News
बाजार

मोदी के तिरंगा फहराने से पहले यहां हर साल मनता है जश्न, अब तक हुआ 5.39 लाख करोड़ का फायदा

अगर नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की बात करें तो अब तक देश को 5.39 लाख करोड़ का फायदा हो चुका है। यहां पर शेयर मार्केट की बात कर रहे हैं।

Aug 14, 2018 / 04:22 pm

Saurabh Sharma

14 August

मोदी के तिरंगा फहराने से पहले यहां हर साल मनता है जश्न, अब तक हुआ 5.39 लाख करोड़ का फायदा

नर्इ दिल्ली। 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा फहराएंगे। आजादी का जश्न अभी से शुरू हो गया है। लेकिन क्या आपको पता है देश में प्रधानमंत्री के तिरंगा फहराने से पहले देश को कर्इ लाख करोड़ रुपए का फायदा हो जाता है। जिसका जश्न भी पूरे जोर शोर से मनाया जाता है। अगर नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की बात करें तो अब तक देश को 5.39 लाख करोड़ का फायदा हो चुका है। यहां पर शेयर मार्केट की बात कर रहे हैं। 14 अगस्त को पिछले चार सालों में देश को मोटा फायदा हो गया है। देखिये हमारी स्पेशल रिपोर्ट…

ये भी पढ़ेंः- 15 अगस्त को 10 करोड़ परिवारों को मिलेगी सौगात, PM मोदी लालकिले से करेंगे एेलान

चार साल में हो चुका है इतना फायदा
अगर बात बीते चार सालों की करें तो 14 अगस्त को देश को अरबों रुपयों का फायदा हो चुका है। 2014 से शुरूआत करें तो 14 अगस्त 2014 को शेयर मार्केट को 76,328.33 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। वहीं 14 अगस्त 2015 को स्टाॅक मार्केट को 1,80,581.4 करोड़ रुपए, 14 अगस्त 2017 को 1,90,697.3 करोड़ रुपए का फायदा आैर आज यानि 14 अगस्त 2018 को स्टाॅक मार्केट में देश को 91,644 करोड़ रुपए का फायदा हो चुका है। सिर्फ 2016 ही एक एेसा साल रहा जिसमें 14 अगस्त को शेयर मार्केट बंद था। वर्ना चार साल में देश को 5.39 लाख करोड़ का फायदा हो चुका है।

ये भी पढ़ेंः- SBI के इस सेविंग अंकाउंट में नहीं है मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की प्राॅब्लम, ये हैं इससे जुड़ी खास बातें

ये आंकड़े देखकर चौंक जाएंगे आप
13 अगस्त 2014 का मार्केट कैप 89,48,935.87 करोड़ रुपए
14 अगस्त 2014 का मार्केट कैप 90,25,264.20 करोड़ रुपए
फायदा 76,328.33 करोड़ रुपए


13 अगस्त 2015 का मार्केट कैप 1,02,64,239.33 करोड़ रुपए
14 अगस्त 2015 का मार्केट कैप 1,04,44,820.73 करोड़ रुपए
फायदा 1,80,581.4 करोड़ रुपए


11 अगस्त 2017 का मार्केट कैप 1,27,03,339.44 करोड़ रुपए
14 अगस्त 2017 का मार्केट कैप 1,28,94,036.79 करोड़ रुपए
फायदा 1,90,697.3 करोड़ रुपए


13 अगस्त 2018 का मार्केट कैप 1,53,80,728.28 करोड़ रुपए
14 अगस्त 2018 का मार्केट कैप 1,54,72,372 करोड़ रुपए
फायदा 91,644 करोड़ रुपए

Home / Business / Market News / मोदी के तिरंगा फहराने से पहले यहां हर साल मनता है जश्न, अब तक हुआ 5.39 लाख करोड़ का फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो