कारोबार

लगातार 27वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में नहीं हुआ इजाफा, कितने चुकाने होंगे दाम

आखिरी बार 7 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमत में देखने को मिली थी बढ़त
लगातार 27वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत देखने को नहीं मिला कोई बदलाव

नई दिल्लीJan 03, 2021 / 08:57 am

Saurabh Sharma

Petrol Diesel Price Today Delhi Kolkata Mumbai Chennai 3rd Jan 2021

नई दिल्ली। 2021 का तीसरा दिन शुरू हो गया है। कई क्षेत्रों और नियमों में बदलाव देखने को मिल चुके हैं, लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। लगातार 27 वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव आया है। उस दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में तेजी देखने को मिली थी। नवंबर और दिसंबर के पहले हफ्ते तक दाम बढ़े और पेट्रोल और डीजल के दाम दो साल के उच्चतम स्तर पर चले गए। आइए आपको भी बताते हैं कि आज देश के चारों महानगरों के लोगों को पेट्रोल और डीजल की कीमत कितनी चुकानी होगी।

डीजल की कीमत में स्थिरता जारी
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार 27 वें दिन कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। आज लोगों को 7 दिसंबर वाले दाम चुकाने होंगे। 7 दिसंबर को देश के चारों महानगरों में डीजल की कीमत में 24 से 28 पैसे प्रति लीटर तक इजाफा देखने को मिला था। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 73.87 26, 77.44 26, 80.51 28 और 79.21 24 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।

पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में लगातार 27 वें दिन स्थिरता देखने को मिली है। आज चारों महानगरों में 7 दिसंबर वाले दाम ही चुकाने होंगे। 7 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला था। जबकि कोलकाता और मुंबई में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। वहीं चेन्नई में 26 पैसे प्रति लीटर तक दाम बढ़े थे। जिसके बाद चारों महानगरों में दाम क्रमश:83.71 रुपए, 85.19 रुपए 90.34 रुपए और 86.51 रुपए प्रति हो गए थे।

नवंबर और दिसंबर में इतना हुआ इजाफा
नवंबर से लेकर अब तक पेट्रोल और डीजल के दाम में बेताहाश इजाफा देखने को मिल चुका है। अगर बात पेट्रोल की करें तो अब तक देश के चारों महानगरों में 2.60 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली। देश की राजधानी दिल्ली में 2.65 रुपए, कोलकाता में 2.59 रुपए, मुंबई 2.60 रुपए और चेन्नई में 2.18 रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला। वहीं बात डीजल की करें तो देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 3.42 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। जबकि कोलकाता में 3.46 रुपए, मुंबई में 3.65 रुपए और चेन्नई में 3.25 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ। इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।

Home / Business / लगातार 27वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में नहीं हुआ इजाफा, कितने चुकाने होंगे दाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.