कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिश्र गरमाने लगी है। इसको देखते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में राहत की उम्मीद खत्म होती नजर आ रही है।
कच्चे तेल की कीमतें फिसलकर अब 80 डॉलर के आसपास आने के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतें सोमवार 12 दिसंबर 2022 को भी स्थिर रही। कच्चे तेल के दाम 150 डॉलर पहुंचने पर, जो पेट्रोल और डीजल के दाम थे, वहीं दाम अभी बने हुए है।
- डिपो से नहीं ले रहे डीजल, 70-80 प्रतिशत तक मांग कम - सरकार अलर्ट : कलेक्टरों को पेट्रोल पम्पों पर नजर रखने के निर्देश - 132 रुपए प्रति लीटर के लगभग डीजल उद्योगों को मिलता है डिपो से - 93-रुपए प्रति लीटर के करीब डीजल पेट्रोल पम्प से - 39 रुपए प्रति लीटर डीजल सस्ता मिल रहा उद्योगों को
Congress: कांग्रेस ने केन्द्र सरकार के पेट्रोल-डीजल (Petrol-Deisel) के दाम कम करने को जनता के साथ मजाक बताया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ (Gaurav Vallabh) ने कहा कि यह दुकानों पर लगी सेल की तरह है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल पर 2.50 रुपए और डीजल पर सवा रुपए प्रति लीटर स्टेट वेट घटाया है। जयपुर में पेट्रोल भाजपा शासित भोपाल के मुकाबले सस्ता है।