scriptदेशवासियों को राहत, आज नहीं बढ़े पेट्रोल आैर डीजल के दाम | Petrol diesel price unchanged across country on 26 sept 2018 | Patrika News
बाजार

देशवासियों को राहत, आज नहीं बढ़े पेट्रोल आैर डीजल के दाम

आज बुधवार को देश के चारों महानगरों में पेट्रोल आैर डीजल के दाम में कोर्इ वृद्घि नहीं हुर्इ है, जिसकी वजह से देश में पेट्रोल आैर डीजल के दाम बुधवार वाले ही लागू रहेंगे।

Sep 26, 2018 / 07:25 am

Saurabh Sharma

Today, fueled by petrol and diesel prices

Today, fueled by petrol and diesel prices

नर्इ दिल्ली। बढ़ते क्रूड अाॅयल के दाम आैर डाॅलर के मुकाबले रुपए की गिरावट के बीच बुधवार को देश में पेट्रोल आैर डीजल के दामों में स्थिर रखा गया है। ना तो पेट्रोल के दाम में कोर्इ बढ़ाेतरी की गर्इ है आैर ना ही कटौती की गर्इ है। आपको बता दें कि देश में लंबे से समय से पेट्रोल आैर डीजल के दामों में इजाफा किया जा रहा है। जिसकी वजह से देश में पेट्रोल आैर डीजल के दाम नए स्तर पर पहुंच गए हैं। जहां देश में पेट्रोल की कीमत 90 रुपए प्रति लीटर को पर कर चुकी है। वहीं डीजल के दाम 79 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं। आज के इस फैसले के बाद आज पूरे देश में मंगलवार वाले दाम पूरे देश में लागू रहेंगे। आइए आपको भी बताते हैं कि आज आपको अपने शहर में पेट्रोल आैर डीजल के दाम कितने चुकाने होंगे।

ये हो गए हैं पेट्रोल के दाम
अार्इआेसीएल से प्राप्त जानकारी के अनुसार देश के सभी चारों महानगरों में पेट्रोल के दामों में कोर्इ वृद्घि नहीं की गर्इ है। जिसकी वजह से देश में मंगलवार वाले दाम ही लागू रहेंगे। जिसके बाद देश की राजधानी नर्इ दिल्ली में पेट्रोल के दाम 82.86 रुपए प्रति लीटर चुकाने होंगे। वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम 84.68 रुपए प्रति लीटर देने होंगे। वहीं मुंबर्इ में पेट्रोल के दाम 90.22 रुपए प्रति लीटर देने होंगे। वहीं दक्षिण भारत के महानगर चेन्नर्इ में पेट्रोल के दाम 86.13 रुपए प्रति लीटर चुकाने होंगे।

ये हो गए हैं डीजल के दाम
आर्इआेसीएल से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज डीजल के दाम में किसी तरह की कोर्इ बढ़ोतरी नहीं की गर्इ है। जिसके बाद देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम मंगलवार वाले ही लागू रहेंगे। देश के चार महानगरों में से नर्इ दिल्ली, कोलकाता आैर चेन्नर्इ में डीजल के दाम क्रमशः 74.12, 75.97 आैर 78.36 रुपए प्रति लीटर देने होंगे। वहीं मुंबर्इ में डीजल के दाम 78.69 रुपए प्रति लीटर देने होंगे। आपको बता दें कि देश में डीजल के दामों में लगातार इजाफा होने से देश में महंगार्इ लगातार बढ़ रही है। जिसकी वजह से देश के लोगों को परेशानी का काफी सामना करना पड़ रहा है।

Home / Business / Market News / देशवासियों को राहत, आज नहीं बढ़े पेट्रोल आैर डीजल के दाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो