scriptपेट्रोल पर कम हो गए 5 रुपए प्रति लीटर आैर आपको पता भी नहीं चला | Petrol price reduce 5 rs, diesel price cut 3 rs per litre last 23 days | Patrika News
कारोबार

पेट्रोल पर कम हो गए 5 रुपए प्रति लीटर आैर आपको पता भी नहीं चला

आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार 17 अक्टूबर से अभी तक देश में पेट्रोल के दाम में 5 रुपए आैर डीजल के दाम में 3 रुपए प्रति लीटर की कटौती देखने को मिल चुकी है।

Nov 08, 2018 / 12:12 pm

Saurabh Sharma

Petrol-diesel price

पेट्रोल पर कम हो गए 5 रुपए प्रति लीटर आैर आपको पता भी नहीं चला

नर्इ दिल्ली। पिछले महीने के मध्य में ड्यूटी कम करने के बाद भी जब पेट्रोल आैर डीजल के दाम लगतार बढ़ रहे थे तब देश की जनता आैर विपक्षी पार्टी हल्ला मचा रहे थे। ड्यूटी की कमी हो काफी कम बताया जा रहा था। जिसके बाद पीएम मोदी ने खुद पेट्रोलियम कंपनियों से बात की आैर उसके बाद शुरू हुआ पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों का कम होगा। 18 अक्टूबर से कीमतों में कमी होने की जो शुरूआत हुर्इ वो अभी तक बादस्तूर जारी है। पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों में क्रमशः 5 आैर 3 रुपए प्रति लीटर की कमी आ चुकी है। ताज्जुब की बात तो ये है कि लोगों को पता भी चला कि पेट्रोल आैर डीजल की कीमतें 5 रुपए तक कम हो चुकी है। आइए आपको भी बताते हैं कि पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों में किस तरह से कमी देखने को मिली।

पहले बात डीजल की करेंगे
पहले बात डीजल से शुरू करते हैं। डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से देश में महंगार्इ में भी इजाफा होता है। लेकिन 23 दिन में डीजल के दाम में 3 रुपए प्रति लीटर की कमी आ चुकी है। 17 अक्टूबर को डीजल के दाम दिल्ली में 75.69 रुपए प्रति लीटर थे जो अब 2.80 रुपए कटौती के साथ 72.89 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुके हैं। वहीं कोलकाता में डीजल के दाम 17 अक्टूबर को 77.54 रुपए प्रति लीटर थे जो अब 2.79 रुपए प्रति लीटर की कमी के साथ 74.75 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुके हैं। मुंबर्इ में इसी दिन डीजल के दाम 79.35 रुपए प्रति लीटर थे, लेकिन 23 दिन में 2.97 रुपए प्रति लीटर की कटौती हुर्इ आैर आज दाम 76.38 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए। चेन्नर्इ में डीजल की कीमत में सबसे ज्यादा कटौती देखने को मिली। चेन्नर्इ में डीजल के दाम में 2.99 रुपए प्रति लीटर की कटौती हुर्इ आैर दाम 2.99 रुपए प्रति लीटर पर आ गए हैं।

17 अक्टूबर से अब इनते कम हुए डीजल के दाम

महानगर17 अक्टूबर के दाम (रुपए प्रति लीटर में)आज के दाम (रुपए प्रति लीटर में)अंतर (रुपए प्रति लीटर में)
नर्इ दिल्ली75.6972.892.80
कोलकाका77.5474.752.79
मुंबर्इ79.3576.382.97
चेन्नर्इ80.0477.052.99


पेट्रोल की कीमत में हुए 5 रुपए कम

पेट्रोल की कीमतों में आैर भी ज्यादा कटौती देखने को मिली है। 18 अक्टूबर से अब देश में पेट्रोल की कीमतों में 5 रुपए प्रति लीटर की कटौती देखने को मिल चुकी है। अगर बात देश की राजधानी नर्इ दिल्ली से शुरू करें तो 17 अक्टूबर को पेट्रोल की कीमत 82.83 रुपए प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर थी। तब से अब तक दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 4.62 रुपए प्रति लीटर का अंतर देखने को मिल चुका है। वहीं दूसरी आेर कोलकाता में 4.52 रुपए प्रति लीटर आैर मुंबर्इ में पेट्रोल की कीमत में 4.57 रुपए प्रति लीटर की कटौती देखने को मिल चुकी है। वहीं चेन्नर्इ में पेट्रोल के दाम में सबसे ज्यादा 4.86 रुपए प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है।

17 अक्टूबर से अब इनते कम हुए पेट्रोल के दाम

महानगर17 अक्टूबर के दाम (रुपए प्रति लीटर में)आज के दाम (रुपए प्रति लीटर में)अंतर (रुपए प्रति लीटर में)
नर्इ दिल्ली82.8378.214.62
कोलकाका84.6580.134.52
मुंबर्इ88.2983.724.57
चेन्नर्इ86.1081.244.86

Home / Business / पेट्रोल पर कम हो गए 5 रुपए प्रति लीटर आैर आपको पता भी नहीं चला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो