scriptरिलायंस इंडस्ट्रीज को कुछ ही घंटों में हो गया 80 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा, जानिए कैसे | Reliance Industries gains over 80000 crore rupees in a few hours | Patrika News
बाजार

रिलायंस इंडस्ट्रीज को कुछ ही घंटों में हो गया 80 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा, जानिए कैसे

रिलायंस का शेयर 6 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इसका मतलब यह हुआ कि रिलायंस का शेयर कल के मुकाबले 113.80 रुपए के फायदे के साथ 2092 रुपए प्रति शेयर के साथ कारोबार कर रहा है।

May 28, 2021 / 03:49 pm

Saurabh Sharma

Reliance Industries gains over 80000 crore rupees in a few hours

Reliance Industries gains over 80000 crore rupees in a few hours

नई दिल्ली। आज रिलांयस इंडस्ट्रीज के लिए काफी अहम और अच्छा दिन है। इस साल शेयर बाजार में चौथा ऐसा दिन है जब रिलायंस के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से रिलायंस के मार्केट कैप में 80 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा देखने को मिला। वास्तव में पॉलिमर स्प्रेड की कीमतें 10 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के कारण रिलायंस के पेट्रोकैमिकल कारोबार के मुनाफे में तेजी आने की उम्मीद की वजह से रिलायंस का शेयर 6 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा हैै। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर रिलायंस के शेयरों में कितने रुपए के हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- करेंसी के वर्चुअल वर्ल्ड में दुबई क्वाइन का धमाकेदार डेब्यू, 24 घंटे में 1000 फीसदी का रिटर्न

रिलायंस के शेयर में 6 फीसदी की तेजी
मौजूदा समय दोपहर 3 बजे रिलायंस का शेयर 6 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इसका मतलब यह हुआ कि रिलायंस का शेयर कल के मुकाबले 113.80 रुपए के फायदे के साथ 2092 रुपए प्रति शेयर के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबार सत्र के दौरान 2105 रुपए के साथ दिन के उच्च स्तर पर पहुंच गया। जबकि 1985.10 रुपए के साथ दिन के निचले स्तर पर भी गया। आपको बता दें कि कल रिलायंस का शेयर 1978.20 रुपए पर बंद हुआ था और रिलायंस की शुरुआत 1990 रुपए के साथ हुई थी।

80 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा
वहीं दूसरी ओर रिलायंस के शेयरों में तेजी आने से रिलायंस के मार्केट कैप में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। जब गुरुवार को कारोबार बंद हुआ था तो कंपनी का मार्केट कैप 12,54,664.8 करोड़ रुपए था। जो आज 80,422.35 करोड़ रुपए बढ़कर 13,35,087.18 करोड़ रुपए पर आ गया। जानकारों की मानें तो कंपनी का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया था।

यह भी पढ़ेंः- बीपीसीएल को बेचने के लिए सरकार करेगी एफडीआई पॉलिसी में बदलाव

मुकेश अंबानी की नेथवर्थ में इजाफा
वहीं कंपनी के शेयरों में इजाफे की वजह से मुकेश अंबानी के नेथवर्थ में करीब 6.32 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। फोब्र्स के अनुसार मुकेश अंबानी के नेथवर्थ में 4.8 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है और नेथवर्थ 81.5 बिलियन डॉलर पर आ गई है। मुकेश अंबानी मौजूदा समय में अमीरों की सूची में 12 वें पायदान हैं और उनके बाद गौतम अडानी 15 वें पायदान पर आसीन हैं।

Home / Business / Market News / रिलायंस इंडस्ट्रीज को कुछ ही घंटों में हो गया 80 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा, जानिए कैसे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो