नई दिल्लीPublished: Jun 26, 2021 12:39:22 pm
विकास गुप्ता
- रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप दो दिन में 1.30 लाख करोड़ गिरा ।
मुंबई । रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले दो सेशन में करीब 1.30 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप गंवा दिया। गुरुवार को आयोजित आरआइएल की 44वीं एजीएम में की गई प्रमुख घोषणाएं निवेशकों को उत्साहित करने में विफल रहीं, जिसके चलते शेयर में गिरावट आई। शुक्रवार को रिलायंस का शेयर 2.8 फीसदी गिरकर एक महीने के निचले स्तर 2,093.20 रुपए पर आ गया। पिछले चार सत्रों से स्टॉक में गिरावट आ रही है और यह करीब 6.45 फीसदी तक टूट चुका है।