bell-icon-header
बाजार

रुपए की उछाल ने सोने को किया सस्ता, चांदी भी 770 रुपए गिरी

पितृ पक्ष और रुपए की मजबूती से 215 रुपए सस्ता हुआ सोना
चांदी के दाम 770 रुपए गिरकर पहुंचे 47,690 रुपए प्रति किलोग्राम पर
डॉलर के मुकाबले 51 पैसे की रुपए में दिख रही है मजबूती

Sep 18, 2019 / 03:50 pm

Saurabh Sharma

Gold two and silver prices reached three week low

नई दिल्ली। आज बुधवार को लगातार दूसरे दिन 24 कैसेट सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है। जानकारों की मानें तो इंटरनेशनल मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपए में आई तेजी और भारत में पितृ पक्ष की वजह से सोने की डिमांड में कमी अहम कारण हैं। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी लगातार दूसरे दिन डिमांड ना होने के बाद गिरावट देखने को मिली है। चांदी के दाम में आज 770 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। आपको बता दें कि मंगलवार को सोने के दाम में 150 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ेंः- 10 दिनों में 70 पैसे प्रति लीटर से ज्यादा बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, आज हुआ इतना इजाफा

सोने के दाम में 215 रुपए की गिरावट
आज देश की राजधानी दिल्ली में सोने के दाम में 215 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह से दाम 38,676 प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं। जबकि मंगलवार को यही दाम 38,891 रुपए प्रति ग्राम थे। कल 150 रुपए प्रति 10 ग्राम कह गिरावट आई थी। वहीं बात चांदी की करें तो 770 रुपए प्रति किलो की गिरावट के बाद दाम 47,690 रुपए पर आ गए हैं। जबकि कल दाम 48,460 रुपए प्रति किलो थे।

यह भी पढ़ेंः- रिलायंस जियो अगले तीन साल में होगी टॉप-100 ब्रांड्स में शामिल

आखिर क्यों कम हुए सोने के दाम
जानकारों की मानें तो सोने के दाम में असल गिरावट की वजह डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी है। जिसकी वजह से लोगों ने गोल्ड में निवेश नहीं किया है। जिसकी वजह से डिमांड कम रही है। वहीं दूसरी ओर पितृ पक्ष की वजह से भी सोने की डिमांड में गिरावट देखी गई है। जिसकी वजह से दाम कम हुए हैं। आपको बता दें कि क्रूड ऑयल की कीमतों में कटौती के साथ रुपए में आई तेजी की वजह से लोगों का सोने से मोह भंग हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- राजनाथ सिंह ने कहा, भारत 2030-32 तक 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 1,501 डॉलर प्रति औंस पर टिका रहा। हालांकि दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा 4.40 डॉलर टूटकर 1,509 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीकी फेडरल रिजर्व के बयान से पहले निवेशकों के सतर्क रुख से सोने की कीमतें लगभग अपरिवर्तित हैं। कच्चे तेल की कीमतों में कुछ नरमी से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कमजोर पड़ा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.18 डॉलर ( करीब एक फीसदी ) लुढ़ककर 17.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

Hindi News / Business / Market News / रुपए की उछाल ने सोने को किया सस्ता, चांदी भी 770 रुपए गिरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.