scriptसेबी ने बदले OFS के नियम, विनिवेश को मिलेगी गति? | Sebi changed the rules of OFS, will it increase the speed of investment | Patrika News
Uncategorized

सेबी ने बदले OFS के नियम, विनिवेश को मिलेगी गति?

बिक्री पेशकश के लिये अग्रिम नोटिस की अवधि कम कर एक दिन करने पर सरकार के सुझाव पर सहमति जता दी है

Feb 16, 2016 / 04:40 pm

पुनीत पाराशर

Sebi-5

Sebi-5

नई दिल्ली। सेबी ने सोमवार को बिक्री पेशकश के लिये अग्रिम नोटिस की अवधि कम कर एक दिन करने पर सरकार के सुझाव पर सहमति जता दी है। साथ ही खुदरा निवेशकों को ऐसे शेयरों की बिक्री के लिये अपनी बोली एक दिन बाद जमा करने की अनुमति देने की बात पर भी सेबी ने सहमति जताई है। इस कदम से सार्वजनिक कंपनियों में विनिवेश योजना को गति मिलने की उम्मीद है।

सूचीबद्ध कंपनियों को बिक्री पेशकश के जरिये शेयर बिक्री के लिये दो बैंकिंग दिवस पहले नोटिस देना होता है। साथ ही खुदरा के साथ गैर-खुदरा निवेशकों को बाजार में कारोबार के दौरान एक ही दिन बोली जमा करनी होती हैं।

विनिवेश विभाग लंबे समय से सेबी से एडवांस नोटिस की मियाद एक दिन करने की मांग कर रहा था क्योंकि लंबी नोटिस अवधि के कारण कई सार्वजनिक उपक्रमों के शेयर मूल्य प्रभावित होते हैं।

Home / Uncategorized / सेबी ने बदले OFS के नियम, विनिवेश को मिलेगी गति?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो