कारोबार

लगातार चौथे दिन सेंसेक्स 40 हजार के पार हुआ बंद, निफ्टी 12 हजार के करीब पहुंची

आज सेंसेक्स में देखने को मिली करीब 137 अंकों की बढ़त
निफ्टी 50 करीब 51 अंकों की बढ़त के साथ हुआ है बंद

Nov 04, 2019 / 04:22 pm

Saurabh Sharma

नई दिल्ली। महीने के पहले सोमवार को शेयर बाजार लगातार 7 वें दिन हरे निशान परद बंद हुआ है। खास बात तो ये है कि सेंसेक्स लगातार चौथे दिन 40 हजार के आंकड़े को छूकर बंद हुआ है। आज सुबह से शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। जिसकी वजह से सेंसेक्स रिकॉर्ड हाई 40300 के स्तर को पार कर गया। बाजार के बंद होने के बाद बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 136.93 अंकों की बढ़त के साथ 40301.96 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक 50.70 अंकों की बढ़त के साथ 11941.30 अंकों पर बंद हुआ। छोटी और मझौली कंपनियों में दबाव देखने को मिला है। जिसकी वजह से बीएसई स्मॉलकैप 35.54 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं बीएसई मिडकैप 2.81 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- व्हाट्सएप जासूसी कांड: महज 9 सालों में करीब 7 मिलियन डॉलर से 1 बिलियन डॉलर का बन चुका है NSO ग्रुप

आईटी और मेटल में देखने को मिली तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त वाले सेक्टर्स की बात करें तो आईटी और मेटल दोनों बढ़त के साथ बंद हुए हैं। दोनों क्रमश: 169.36 और 303.51 बढ़त के साथ बंद हुए हैं। टेक 76.84, पीएसयू 15.97, तेल और गैस 25.34, हेल्थकेयर 21.14 अंकों की बढ़त साथ बंद हुए हैं। वहीं ऑटो और कंज्यूमर सेक्टर्स 251.89 और 138.56 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। एफएमसीजी 65.73 अंकों की गिरावट आई है। कैपिटल गुड्स और बैंक एक्सचेंज 3.94 एवं 3.42 अंकों के साथ सपाट स्तर पर बंद हुए हैं। वहीं बैंक निफ्टी 15.50 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- एक बार फिर से 40 हजारी सोना, चांदी 48000 रुपए के पार पहुंचा

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बिकवाली वाले शेयर्स की करें तो जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 4.30 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और मारुति सुजुकी इंडिया के शेयरों में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। हीरो मोटोकॉर्प और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 2.15 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं दूसरी ओर बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो भारती इंफ्राटेल में 6.22 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं जेएसडब्ल्यु स्टील के शेयरों में 5.81 फीसदी की बढ़त है। कोल इंडिया और बजाज फाइनसर्व करीब 4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वेदांता के शेयरों में 3.30 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

Home / Business / लगातार चौथे दिन सेंसेक्स 40 हजार के पार हुआ बंद, निफ्टी 12 हजार के करीब पहुंची

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.