scriptIT अौर FMCG में बिकवाली ने बिगाड़ी बाजार की चाल, 100 अंक लुढ़ककर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 11000 के उपर बंद | sensex closes with fall of 100 points nifty above 11000 | Patrika News
कारोबार

IT अौर FMCG में बिकवाली ने बिगाड़ी बाजार की चाल, 100 अंक लुढ़ककर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 11000 के उपर बंद

बुधवार को शेयर बाजार के अंतिम कारोबारी सत्र में बीएसर्इ सेंसेक्स 109 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 36,542 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 13 अंक लुढ़ककर 11,053 के स्तर पर बंद हुआ।

नई दिल्लीSep 26, 2018 / 04:35 pm

Ashutosh Verma

Share Market

IT अौर FMCG में बिकवाली ने बिगाड़ी बाजार की चाल, 100 अंक लुढ़ककर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 11000 के उपर बंद

नर्इ दिल्ली। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार हल्के गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि निफ्टी 50 एक बार फिर 11,000 के स्तर को बरकरार रखने में कामयाब रहा। आज घरेलू बाजार में सुस्ती का कारण ब्याज दरों को लेकर अमरीकी फेडरल रिजर्व के फैसले को बताया जा रहा है। फेड रिजर्व अपनी बैठक के बाद आज शाम तक इसकी घोषणा कर सकता है। पूरे दिन के कारोबारी सत्र में आर्इटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिला। टीसीएस, इन्फोसिस आैर विप्रो के शेयरों में बिकवाली से आर्इटी सेक्टर लाल निशान पर कारोबार करते हुए दिखार्इ दिया। वहीं आॅटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स आैर पीएसयू बैंक के शेयरों में भी बिकवाली रही। हालांकि निफ्टी मिडकैप इंडेक्स हल्के बढ़त के साथ बंद हुआ।


मिडकैप आैर स्माॅलकैप इंडेक्स हल्की खरीदारी
बुधवार को शेयर बाजार के अंतिम कारोबारी सत्र में बीएसर्इ सेंसेक्स 109 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 36,542 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 13 अंक लुढ़ककर 11,053 के स्तर पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स आैर स्माॅलकैप इंडेक्स में हल्की खरीदारी देखने को मिली। बीएसर्इ का मिडकैप इंडेक्स .50 फीसदी की के हल्के बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि निफ्टी भी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। बाीएसर्इ का स्माॅलकैप इंडेक्स भी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।


कैसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों की बात करें तो इसमें टाटा मोटर्स, भारती इंफ्राटेल, विप्रो, आर्इटीसी, एसबीआर्इ आैर मारुति सुजुकी शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुआ। वही इंडियाबुल्स हाउसिंग, यूपीएल, वेदांता, टाइटन, हिंडाल्को, यस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील आैर एलएंडटी के शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए। मिडकैप शेयरों में बीर्इएल, एक्साइज, गोदरेज प्राॅपर्टीज, वाकहार्ट आैर हैवेल्सक के शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली।

Home / Business / IT अौर FMCG में बिकवाली ने बिगाड़ी बाजार की चाल, 100 अंक लुढ़ककर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 11000 के उपर बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो