scriptशेयर बाजार 470 अंक गिरा, निफ्टी 9,000 अंकों के नीचे, एलटी शेयरों में 6 फीसदी की बढ़त | Sensex down 470 point, Nifty below 9,000, LT climbs 6 pc, Airtel 4 pc | Patrika News
कारोबार

शेयर बाजार 470 अंक गिरा, निफ्टी 9,000 अंकों के नीचे, एलटी शेयरों में 6 फीसदी की बढ़त

सेंसेक्स ४७० अंकों की गिरावट के साथ 30690 अंकों पर हुआ बंद
निफ्टी में देखने को मिली 118 अंकों की गिरावट, नौ हजार अंकों के नीचे
ऑटो, बैकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में देखने को मिली बड़ी गिरावट

Apr 14, 2020 / 07:55 am

Saurabh Sharma

Share market

नई दिल्ली। जैसा कि साफ हो गया है कि मंगलवार यानी कल मतलब लॉकडाउन के आखिरी दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह दस बजे देश को संबोधन में दूसरे चरण के लॉकडाउन को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि देश में लॉकडाउन को अप्रैल के पूरे महीने तक रखा जा सकता है। इसी दबाव में आज शेयर बाजार में गिरावट का दौर देखने को मिला। थोड़ी देर के लिए शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी, लेकिन बाद में बाजार में दोबारा से आ गई। विदेशी निवेशकों की ओर से बाजार में बिकवाली देखने को मिली, वहीं छोटी और मझौली कंपनियों की ओर से भी बिकवाली की।

शेयर बाजार में गिरावट
आज शेयर बाजार में लॉकडाउन बढऩे की आशंकाओं के दबाव में ही देखा गया। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख्ख सूचकांक सेंसेक्स 469.60 की गिरावट के साथ 30690.02 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 118.05 अंकों की गिरावट के साथ 8993.85 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसई स्मॉल कैप और बीएसई मिड-कैप दोनों क्रमश: 45.21 और 103.50 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप भी 184.20 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स में आज गिरावट देखने को मिली है। बीएसई ऑटो, बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी तीनों गिरावट के साथ बंद हुए हैं। तीनों क्रमश: 288.47, 520.63 और 446.30 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में सबसे ज्यादा 743.28 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। बीएसई एफएमसीजी 173.14, बीएसई मेटल 128.90, तेल और गैस 163.62 और बीएसई पीएसयू 16.21 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बीएसई आईटी 92.68, कैपिटल गुड्स 416.87, बीएसई हेल्थकेयर 219.47 और बीएसई टेक 5.72 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर
आज शेयर बाजार में बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो एलएंडटी के शेयरों में 6.72 फीसदी तेजी देखने को मिली। वहीं हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर 5.81 फीसदी भी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। भारती एयरटेल 4.92 फीसदी, इंडसइंड बैंक 3.81 फीसदी और अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 3.69 फीसदी अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो बजाज फाइनेंस 10.37 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 8.51 फीसदी, बजाज फाइनसर्व 6.82 फीसदी, महिंद्रा एंड महिन्द्रा 4.86 फीसदी और टाइटन कंपनी के शेयरों में 4.64 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

Home / Business / शेयर बाजार 470 अंक गिरा, निफ्टी 9,000 अंकों के नीचे, एलटी शेयरों में 6 फीसदी की बढ़त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो