scriptलगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स में 100 से ज्यादा अंकों की तेजी पर खुला | Sensex jumps upto 100 pts, Nifty50 nears 11,350 | Patrika News
कारोबार

लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स में 100 से ज्यादा अंकों की तेजी पर खुला

सेंसेक्स आैर निफ्टी में लगातार तीसरे दिन उछाल
सेंसेक्स आज 100 से ज्यादा अंकों की तेजी से खुला
निफ्टी शुरूआती कारोबार में 31500 अंकों पर पहुंची

Mar 13, 2019 / 09:47 am

Saurabh Sharma

Sensex

लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स में 100 से ज्यादा अंकों की तेजी पर खुला

नई दिल्ली। शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ खुला है। जहां सेंसेक्स में 100 ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली। वहीं निफ्टी 11,350 अंकों पर पहुंच गया। इससे पहले शेयर बजार लगातार तेजी के साथ खुला और बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 482 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ था। जानकारों की मानें तो वैश्विक बाजारों में तेजी और चुनावी माहौल की वजह से शेयर बाजार में उछाल देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों में इस तरह की तेजी आगे भी जारी रह सकती है।

सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
शेयर बाजार में लगातार रौनक देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 72.63 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 25.00 अंकों की तेजी के साथ 11326.20 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। बीएसई स्मॉल कैप और बीएसई मिडकैप दोनों दबाव में दिखाई दे रहे हैं। जहां बीएसई स्मॉल कैप में मात्र 32.28 अंक और बीएसई मिड-कैप 26.07 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।

बैंकिंग सेक्टर में जबरदस्त बढ़त
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी में जबरदस्त बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 477.05 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 112.63 अंकों की बढ़त के साथ इन दोनों सेक्टर के अलावा दूसरा कोई सेक्टर तिहाई के आंकड़े को पार नहीं कर सका है। वहीं बैंक एक्सचेंज 13.57 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। ऑटो सेक्टर 79.75 अंकों की बढ़त के साथ कारोबारी स्तर पर है।

तेजी और गिरावट वाले शेयर
अगर बात तेजी और गिरावट वाले शेयरों की करें तो आईओसी के शेयरों में 2.60 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। ओएनजीसी के शेयरों में 1.84 फीसदी और जी लिमिटेड के शेयर 1.34 फीसदी तक गिर गए हैं। कोल इंडिया के शेयरों में 1.21 फीसदी और कोटक बैंक के शेयरों में 1.08 फीसदी की गिरावट आई है। बढ़त वाले शेयरों में सबसे आगे नाम एचसीएल टेक है। जिसके शेयरों में 1.20 फीसदी की बढ़त के देखने को मिल रही है। विप्रो के शेयरों में भी उछाल आया है। जहां उसके शेयर 1.01 फीसदी बढ़े हैं। बजाज ऑटो के शेयरों में 0.66 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

Home / Business / लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स में 100 से ज्यादा अंकों की तेजी पर खुला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो