scriptसेंसेक्स 32,000 के नीचे खुला, निफ्टी भी फिसलकर 9550 पर पहुंचा | Sensex opens below 32000 and nifty also dips to 9550 | Patrika News
कारोबार

सेंसेक्स 32,000 के नीचे खुला, निफ्टी भी फिसलकर 9550 पर पहुंचा

सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी हैं। इसके साथ ही सेंसेक्स 32,000 ने नीचे आक र खुला और निफ्टी फिसल कर 9550 पर पहुंच गया।

Aug 09, 2017 / 11:25 am

manish ranjan

Share Market

नई दिल्ली। बुधवार को शुरूआती कारोबार में घरेलू बाजार में तेज गिरावट देखने को मिल रहा हैं। सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी हैं। इसके साथ ही सेंसेक्स 32,000 ने नीचे आक र खुला और निफ्टी फिसल कर 9550 पर पहुंच गया।

 

मिडकैप और स्मालकै प शेंयरों में भी तेज बिकवाली देखने का मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट देखी गई तो वहीं निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 100 में भी लगभग इतना ही कमजोरी देखने को मिला। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी टूटा। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंंडेक्स सेंसेक्स 150 अंक की गिरावट के साथ 31,865 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैं। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 44 अंक गिरकर 9935 पर पहुंच गया हैं।

 

मेटल इंडेक्स को छोडक़र सभी सेक्टर के इंडेक्स लाल निशान पर नजर आ रहें हैं। फार्मा, बैंकि ंग, एफएमसीजी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, टेलीकॉम, ऑयल एंड गैस, और पावर शेंयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिला। हालांकि निफ्टी का मेटल इंडेक्स एक फीसदी मजबूत हुआ हैं।

 

सन फार्मा, अरविंदो फार्मा, बीएचईएल, इंडियाबुल्स इाउङ्क्षसग, डॉ रेड्डीज,टाटा पावर, आईसीआईसीआई बैंंक, एक्सिस बैंक के शेयर 3.1-1 फीसदी तक लुढक़े हैं। लेकिन हिंडाल्को, वेदांता, इंफोसिस, एनटीपीसी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, हीरो मोटो और अडानी पोटर््स 3-0.3 फीसदी तक बढ़े हैं।

 

मिडकैप शेयरों में टाटा केमिकल्स, अडानी एंटरप्राइज, बर्जर पेंट्स, ग्लेनमार्क और यूपीएल 4.25-2.2 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि मिडकैप शेंयरों में नाल्कों, एनएलसी इंडिया, जेएसपीएल, 3 एम इंडिया और जेएसडब्ल्यू स्टील 3.3-0.15 फीसदी तक चढ़ें हैं।

 

स्मालकैप शेंयरों में एचडीआईएल, आरएसडब्ल्यूएम, एसीसी, जयप्रकाश एसोसिएट्स और एसआरएफ 15.1-6 फीसदी तक कमजोन हुए हैंं। हालांकि स्मालकैप शेयरों मे ग्रॉएर एंड वेल, एमएसआर इंडिया, स्मार्टलिंक नेट, सोंम डिस्टिलिरीज और टेक्रोक्राफ्ट 7.6-3.6 फीसदी तक उछला हैं।

 

अंतराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत के चलते एशियाई बाजारों में कमजोरी बाजारों मे कमजोरी देखने को मिल रही हैं। जापान का निक्कई 0.37 फीसदी की कमजोरी के साथ 19981 के स्तर पर, चीन का शंाघाई 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 3273 के स्तर पर कारेाबार कर रहें हैं।

Home / Business / सेंसेक्स 32,000 के नीचे खुला, निफ्टी भी फिसलकर 9550 पर पहुंचा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो