बाजार

नीतिगत ब्याज दरों पर फैसला होने से पहले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 128 अंकों की उछाल

सेंसेक्स 128 अंकों की उछाल के साथ 41,270 अंकों पर कर रहा है कारोबार
निफ्टी 50 में करीब 44 अंकों की बढ़त, 12,133 अंकों पर कर रहा है कारोबार
ऑटो सेक्टर में देखने को मिली तेजी, कैपिटल गुड्स, ऑयल सेक्टर में भी उछाल

Feb 06, 2020 / 09:59 am

Saurabh Sharma

Share Market Today : हरे निशान पर खुला शेयर बाजार

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक का फैसला आने से पहले शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। संकेत इस बात के मिल रहे हैं कि आरबीआई इस बार नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं करने जा रहा है। वहीं आरबीआई को महंगाई की भी काफी चिंता हैै। ऑटो सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर कैपिटल गुड्स और ऑयल सेक्टर में भी उछाल देखने को मिल रहा है। फार्मा सेक्टर में भी तेजी देखने को मिल रही है। जी लिमिटेड के शेयरों के 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- बजट 2020 के बाद आरबीआई को महंगाई की चिंता, नहीं कम होंगी ब्याज दरें

शेयर बाजार में तेजी
आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 127.81 अंकों की बढ़त के साथ 41,270.47 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 43.50 अंकों की बढ़त के साथ 12,132.65 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 66.79 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई मिड-कैप 71.39 अंकों के साथ बाजार को सपोर्ट कर रहा है। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 71.30 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर गिरावट, 2 फीसदी उछला क्रूड ऑयल

सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली
सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली देखने को मिल रही है। कैपिटल गुड्स 105.58 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल और गैस 131.70 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई ऑटो 91.09, बैंक एक्सचेंज 80.36, बैंक निफ्टी 63.85, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 38.35, बीएसई एफएमसीजी 46.18, बीएसई हेल्थकेयर 103.00, बीएसई आईटी 76.38, बीएसई मेटल 32.95, बीएसई पीएसयू 47.37 और बीएसई टेक 39.41 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- सुखद बढ़ापे को लेकर ज्यादा जागरूक हैं हरियाणा के किसान

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो जी लिमिटेड के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं यस बैंक करीब 4 फीसदी और एचसीएल के शेयरों में 2.45 फीसदी, वेदांता लिमिटेड 2.41 फीसदी और आईओसी के शेयरों में 1.61 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स के शेयरों में 1.63 फीसदी, इंफ्राटेल 0.87 फीसदी, कोटक बैंक 0.56 फीसदी, एनटीपीसी 0.31 फीसदी और हिंडाल्को 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

Home / Business / Market News / नीतिगत ब्याज दरों पर फैसला होने से पहले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 128 अंकों की उछाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.