scriptसेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण घटा, RIL और TCS को उठाना पड़ा भारी नुकसान | sensex top 6 companies market cap fall down 62,147 crore rupee | Patrika News

सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण घटा, RIL और TCS को उठाना पड़ा भारी नुकसान

Published: Jul 21, 2019 12:15:14 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

Sensex की शीर्ष दस में से छह का बाजार पूंजीकरण 62,147.7 करोड़ रुपये गिरा।
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से RIL शीर्ष पर बनी रही।

share market

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण ( Market cap ) बीते सप्ताह 62,147.7 करोड़ रुपये घट गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज ( RIL ) और टीसीएस ( TCS ) को बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ा। एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ), आईटीसी ( ITC ), भारतीय स्टेट बैंक ( state bank of india ) और आईसीआईसीआई बैंक ( icici bank ) नुकसान में रहने वाली अन्य कंपनियां रहीं।


RIL का गिरा बाजार पूंजीकरण

इसके अलावा एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर ( HUL ), इन्फोसिस ( Infosys ) और कोटक महिंद्रा बैंक ( Kotak Mahindra Bank ) के बाजार पूंजीकरण में तेजी देखने को मिली। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 20,031.5 करोड़ रुपये गिरकर 7,91,750.71 करोड़ रुपये पर आ गया।


ये भी पढ़ें: सरकार ने एअर इंडिया की सभी नियुक्तियों पर रोक लगाई, कहा – जल्द होगा एयरलाइन का निजीकरण


इन कंपनियों का गिरा मार्केट कैप

इस दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 11,632.4 करोड़ रुपये कम होकर 7,79,351.54 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 10,928.1 करोड़ रुपये लुढ़ककर 2,64,640.73 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 8,035.26 करोड़ रुपये फिसलकर 3,29,261.93 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,738.08 करोड़ रुपये कम होकर 3,17,716.17 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,782.42 करोड़ रुपये गिरकर 6,49,302.53 करोड़ रुपये पर आ गया।


इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप

वहीं इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 25,125.99 करोड़ रुपये बढ़कर 3,37,418.53 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 8,152.05 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,97,492.11 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,990.49 करोड़ रुपये मजबूत होकर 2,86,383.79 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 2,489.52 करोड़ रुपये चढ़कर 3,73,384.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।


ये भी पढ़ें: ट्रेड वॉर पर चीन ने भारत का मांगा साथ, कहा- दूर करेंगे व्यापारिक असंतुलन


रिलायंस रही शीर्ष पर

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। आलोच्य सप्ताह के दौरान बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 399.22 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,337.01 अंक पर आ गया।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो