scriptशेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, विनिवेश की मंजूरी के बाद बीपीसीएल के शेयर 6 फीसदी टूटे | Share market closed down, BPCL shares fell 6 Percent | Patrika News
कारोबार

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, विनिवेश की मंजूरी के बाद बीपीसीएल के शेयर 6 फीसदी टूटे

Sensex 76.47 अंकों की गिरावट के साथ 40575.17 अंकों पर बंद
Nifty 50 30.70 अंकों की गिरावट के साथ 11968.40 अंकों पर बंद

Nov 21, 2019 / 04:00 pm

Saurabh Sharma

Share market closed down, BPCL shares fell 6 Percent

Share market closed down, BPCL shares fell 6 Percent

नई दिल्ली। गुरुवार को शेयर बाजार ( share market ) में पूरे सत्र के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला। अंत गिरावट के साथ बंद हो गया। सेंसेक्स ( sensex ) जहां 76.47 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 30.70 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार द्वारा विनिवेश की मंजूरी के बाद भारत पेट्रोलियम कॉरेपोरेशन लिमिटेड ( बीपीसीएल ) के शेयरों में 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और मेटल सेक्टर भी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। छोटी और मझौली कंपनियों में भी गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- बीपीसीएल समेत इन 5 कंपनियों को बेचने की सरकार ने दी मंजूरी

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 76.47 अंकों की गिरावट के साथ 40575.17 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 30.70 अंकों की गिरावट के साथ 11968.40 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप भी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। आंकड़ों की मानें तो बीएसई स्मॉलकैप 52.52 और बीएसई मिडकैप 109.72 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- Telecom Sector को Govt का Booster Dose, 42,000 करोड़ रुपए की राहत

ऑटो और मेटल सेक्टर में गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो तेल और गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल सेक्टर और ऑटो सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। चारों सेक्टर क्रमश: 332.27, 230.82, 206.35 और 167.46 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बीएसई एफएमसीजी 65.57, बीएसई हेल्थकेयर 51.10 और बीएसई पीएसयू 83.90 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए। हरे निशान पर बंद हुए सेक्टर्स में भी खास बढ़त नहीं दिखाई दी है। कैपिटल गुड्स 46.89, बीएसई आईटी 17.84, बैंक एक्सचेंज 11.11, बैंक निफ्टी 10.10 और बीएसई टेक 6.00 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- Telecom Sector Crisis : 7.88 लाख करोड़ का कर्ज, कैसे मिटेगा मर्ज?

बीपीसीएल के शेयरों में बड़ी गिरावट
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के विनिवेश की मंजूरी के बाद कंपनी के शेयर भारी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कंपनी का शेयर 5.80 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं टाटा स्टील के शेयरों में 3.52 फीसदी, कोल इंडिया 3.10 फीसदी, भारती एयरटेल 2.53 फीसदी और यस बैंक के शेयर्स में 2.05 फीसदी की गिरावट है। वहीं बढ़त वाले शेयरों में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयर्स 12.61 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं आयशर मोटर्स 2.23 फीसदी, अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 1.54 फीसदी, डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 1.33 फीसदी और हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

Home / Business / शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, विनिवेश की मंजूरी के बाद बीपीसीएल के शेयर 6 फीसदी टूटे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो