scriptशेयर बाजार में भारी बिकवाली, 343 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 100 अंक लुढ़का | Share Market closes sensex falls by 343 points nifty by 100 pts | Patrika News
कारोबार

शेयर बाजार में भारी बिकवाली, 343 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 100 अंक लुढ़का

गुरुवार को कारोबार के अंत में बीएसर्इ का प्रमुख इंडेक्स 343 अंक लुढ़ककर 33690 के स्तर पर आैर निफ्टी 100 अंक लुढ़ककर 10124 के स्तर पर बंद हुआ है।

नई दिल्लीOct 25, 2018 / 04:17 pm

Ashutosh Verma

Share Market

शेयर बाजार में भारी बिकवाली, 343 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 100 अंक लुढ़का

नर्इ दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला है। गुरुवार को कारोबार के अंत में बीएसर्इ का प्रमुख इंडेक्स 343 अंक लुढ़ककर 33690 के स्तर पर आैर निफ्टी 100 अंक लुढ़ककर 10124 के स्तर पर बंद हुआ है। आर्इटी सेक्टर को छोड़ दें बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार के अंत में मिडकैप व स्माॅलकैप इंडेक्स भी लाल निशान पर बंद हुए। बीएसर्इ का मिडकैप इंडेक्स 80 अंक की गिरावट के साथ 13884 के स्तर पर आैर बीएसर्इ का ही स्माॅलकैप इंडेक्स 135 अंक की गिरावट के साथ 13603 के स्तर पर बंद हुआ।


आज सभी सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। बैंक निफ्टी 247 अंक लुढ़ककर 24817 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि आॅटो, कैपिटल गुड्स, फार्मा आैर मेटल सेक्टर में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गर्इ। बिकवाली के साथ बंद हुए सेक्टर्स में कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, फार्मा, आर्इटी, मेटल आैर आॅयल एंड गैस सेक्टर शामिल हैं।


आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों की बात करें तो इसमें सबसे फायदे वाले शेयरों में विप्रो, एचसीएफ टेक्नोलाॅजी, इंडियन आॅयल काॅर्पोोरेशन, कोल इंडिया, एशियन पेन्ट्स, कोटक महिन्द्रा व आर्इटीसी के शेयर शामिल हैं। जबकि दूसरी तरफ शीर्ष नुकसानवाले शेयरों की बात करें तो इसमें इंडियाबुलस हाउसिंग फाइनेंस, भारती एयरटेल, यूपीएल, वेदांता, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स आैर यस बैंक शामिल हैं।

Home / Business / शेयर बाजार में भारी बिकवाली, 343 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 100 अंक लुढ़का

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो