scriptशेयर बाजार जबरदस्त बढ़त की ओर, सेंसेक्स में 400 से ज्यादा अंकों की बढ़त, निफ्ठी 12150 अंकों के पार | Share market gain, Sensex rise more than 400 pts, Nifty cross 12150 | Patrika News

शेयर बाजार जबरदस्त बढ़त की ओर, सेंसेक्स में 400 से ज्यादा अंकों की बढ़त, निफ्ठी 12150 अंकों के पार

Published: Feb 11, 2020 10:01:54 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 429.35 अंकों की बढ़त के साथ 41408.97 अंकों पर कर रहे हैं कारोबार
निफ्टी 50 127.35 अंकों की बढ़त के साथ 12158.85 अंकों पर कर रहे हैं कारोबार
ऑटो, बैंकिंग और ऑयल सेक्टर में तेजी, छोटी और मझौली कंपनियों का मिल रहा साथ

Share market opening

Auto, metal companies return out, Sensex rise 250 pts, Nifty at 12139

नई दिल्ली। विदेशी से आ रहे अच्छे संकंतों और दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार की उम्मीद की वजह से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। जहां सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 50 भी 125 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। गेल और टाटा मोटर्स के शेयर्स बढ़त के साथ करोबार कर रहे हैं। छोटी और मझौली कंपनियों के इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स भी शतक लगातार बढ़त बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : राजधानी दिल्ली में 4 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल

शेयर बाजार में बढ़त
आज शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 429.35 अंकों की बढ़त के साथ 41408.97 अंकों पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 भी 127.35 अंकों की बढ़त के साथ 12158.85 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 91.15 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई मिड-कैप 111.50 अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 109 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- अब एक रुपए के नया नोट को जारी करने जा रही है केंद्र सरकार

सेक्टोरल इंडेक्स में बहार
सेक्टोरल इंडेक्स में बहार देखने को मिल रही है। ऑटो सेक्टर 212.08 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं बैंक एक्सचेंज 359.11 और बैंक निफ्टी 308.95 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। कैपिटल गुड्स 136.28, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 244.60, बीएसई एफएमसीजी 98.59, बीएसई हेल्थकेयर 94.14, बीएसई आईटी 40.21, बीएसई मेटल 144.51, तेल और गैस 125.59, बीएसई पीएसयू 60.14 और बीएसई टेक 22.06 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो गेल इंडिया के शेयरों में 3.65 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं टाटा मोटर्स के शेयरों में 2.37 फीसदी, टाटा स्टील 2.02 फीसदी, आईटीसी 1.88 फीसदी और एनटीपीसी 1.76 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों में जी लिमिटेड के शेयरों में 0.85 फीसदी, ग्रासिम 0.32 फीसदी, यस बैंक 0.27 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.06 फीसदी और यूपीएल के शेयरों में 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो