scriptफरवरी 2019 के बाद सबसे न्यूनतम स्तर पर फिसला निफ्टी, 260 अंक टूटकर खुला सेंसेक्स | Share Market Nifty 50 below 10663 sensex Falls 260 points | Patrika News
कारोबार

फरवरी 2019 के बाद सबसे न्यूनतम स्तर पर फिसला निफ्टी, 260 अंक टूटकर खुला सेंसेक्स

सेंसेक्स 260 अंक यानी 0.71 फीसदी कि गिरावट के साथ 36,213 के स्तर पर खुला।
निफ्टी 50 भी 78 अंक यानी 0.73 फीसदी लुढ़ककर 10,663 के स्तर पर खुला।

Aug 23, 2019 / 10:07 am

Ashutosh Verma

share_marke_fall.jpg

नई दिल्ली। आज शुक्रवार को सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन एक बार फिर घरेलू बाजार की शुरुआत कमजोर रही है। 23 अगस्त को दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही निफ्टी 50 भी 11,700 के नीचे कारोबार करते नजर आया।

शुक्रवार को कारोबार के शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 260 अंक यानी 0.71 फीसदी कि गिरावट के साथ 36,213 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 भी 78 अंक यानी 0.73 फीसदी लुढ़ककर 10,663 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेजी से बिकवाली का दौर देखने को मिल रहा है।

आज आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, एचडीएफसी, हिंडाल्को, अल्ट्राटेक सीमेंट, सिप्ला, टाटा स्टील, आईओसीएल के शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, यस बैंक, विप्रो, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्र और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में तेजी दर्ज की जा रही है।


सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो आज आईटी और ऑटो सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सबसे अधिक गिरावट बैंक, एनर्जी, एफएमसीजी, इन्फ्रा, मेटल और फार्मा सेक्टर में देखने को मिल रही है। मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है।


गिरावट के साथ खुला रुपया

रुपये की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 11 पैसे की कमजोरी के साथ 71.92 के स्तर पर खुला है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे कमजोर होकर 71.81 पर बंद हुआ था।


एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार

जापान का बाजार निक्केई 44.85 अंक यानी 0.22 फीसदी बढ़कर 20,672.86 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 8.50 अंक यानि 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,710.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.27 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 160.98 अंक यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 26,209.70 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोरियाई बाजार कोस्पी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 1,952.09 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 4.89 अंक यानि 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,524.89 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि शांघाई कंपोजिट 10 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 2,893.44 के स्तर पर दिख रहा है।

Home / Business / फरवरी 2019 के बाद सबसे न्यूनतम स्तर पर फिसला निफ्टी, 260 अंक टूटकर खुला सेंसेक्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो