बाजार

नए शिखर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 42 हजार की ओर, निफ्टी 12200 पार

सेंसेक्स 206.40 अंकों की बढ़त के साथ 41558.57 अंकों पर बंद
निफ्टी 50 56.65 अंकों की बढ़त के साथ 12221.65 अंकों पर बंद
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी, टाटा मोटर्स लढ़का

Dec 18, 2019 / 09:12 pm

Saurabh Sharma

Stock market closed, Sensex rose 282 pts, Ril shares fell 3.50 percent

नई दिल्ली। भले ही देश की इकोनॉमी रसातल की ओर बढ़ रही हो, लेकिन शेयर बाजार ( share market ) नए शिखर पर पहुंच गया है। सेंसेक्स ( sensex ) के कदम 42 हजारी की ओर बढ़ चले हैं। वहीं निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 12200 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। प्राइवेट बैंकों में तेजी रहने की वजह से शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है। खास बात तो ये है कि आज कोई बैंकिंग सेक्टर ( banking sector ) को छोड़ दूसरा सेक्टर शतकीय बढ़त के साथ बंद नहीं हुआ। वहीं छोटी और मझौली कंपनियों के इंडेक्स में दबाव देखने मिला। वहीं एनसीएलएटी ( nclat ) के आदेश के बाद साइरस मिस्त्री ( Cyrus Mistry ) को दोबारा से टाटा ग्रुप ( Tata group ) चुना गया है। जिसकी वजह से टाटा ग्रुप के शेयरों में दबाव देखने को मिला है।

यह भी पढ़ेंः- जीएसटी और सेस में वृद्धि के सुझाव, क्योंकि रेवेन्यू बढ़ाने का है दबाव

बाजार रिकॉर्ड हाई पर
आज शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ है। बात बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स की बात करें तो 206.40 अंकों की बढ़त के साथ 41558.57 अंकों पर बंद हुआ है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सेंसेक्स में इसी तरह की तेजी देखने को मिली तो 42 हजार के स्तर को पार कर जाएगा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 56.65 अंकों की बढ़त के साथ 12221.65 अंकों पर बंद किया है। निफ्टी भी मौजूदा समय में रिकॉर्ड हाई पर है। वहीं दूसरी ओर बीएसई स्मॉल कैप और बीएसई मिड-कैप क्रमश: 6.71 और 27.92 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- भारत को झटका दे सकता है आईएमएफ, गीता गोपीनाथ ने जीडीपी ग्रोथ अनुमान घटाने के दिए संकेत

सेक्टोरल इंडेक्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं
वहीं बात सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो किसी सेक्टर में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों ने बढ़त का शतक लगाया जरूर, लेकिन बड़ी बनाने में नाकामयाब रहे। बैंक एक्सचेंज 100.38 और बैंक निफ्टी 104.00 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं ऑटो 89.54, एफएमसीजी 41.78, हेल्थकेयर 91.59, आईटी, मेटल कैपिटल गुड्सऔर टेक क्रमश: 73.72, 83.22, 15.62 और 25.07 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं गिरावट वाले सेक्टर्स की बात करें तो तेल और गैस 47.26, पीएसयू 56.30 और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 20.74 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले शेयर बाजार हरे निशान पर, सेंसेक्स 41393 अंकों के पार

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो महिंद्रा एंड महिन्द्रा 3.32फीसदी, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज2.49 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.10 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.89 फीसदी और आईटीसी 1.70 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्सके शेयरों में 3 फीसदी, गेल इंडिया 2.05 फीसदी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.90 फीसदी, यस बैंक 1.79 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 1.79 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

Hindi News / Business / Market News / नए शिखर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 42 हजार की ओर, निफ्टी 12200 पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.