script

जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले शेयर बाजार हरे निशान पर, सेंसेक्स 41393 अंकों के पार

locationनई दिल्लीPublished: Dec 18, 2019 10:42:27 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

Nifty 50 8.45 अंकों की बढ़त के साथ 12173.45 अंकों पर मौजूद
Sensex में दिख रही है 41.53 अंकों की बढ़त, 41393.70 अंकों पर
Banking Sector में दबाव, मिडकैप कंपनियों के इंडेक्स में गिरावट

Sensex

Sensex down 40750 points, Nifty below 12030 due to global weakness

नई दिल्ली। एक दिन पहले बंपर बढ़त के बाद आज शेयर बाजार ( share market ) में दबाव दिखाई दे रही है। बैंकिंग सेक्टर ( banking sector ) में गिरावट देखने को मिल रही है। तेल और पीएसयू सेक्टर्स में भी दबाव देखने को मिल रहा है। आईटी सेक्टर ( IT Sectors ) में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है। आईटी सेक्टर 3 फीसदी की बढ़त के साथ उच्च स्तर पर पहुंच गया है। वहीं दूसरी विदेश निवेश का इंडेक्स भी लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। ऑटो कंपनियों के शेयरों की ओर से सपोर्ट मिलता दिख रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) 41.53 अंकों की बढ़त के साथ 41393.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 8.45 अंकों की बढ़त साथ 12173.45 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : 6 दिन की कटौती के बाद पेट्रोल के दाम स्थिर, डीजल में भी कोई बदलाव नहीं

मिलाजुला दिख रहा है सेक्टोरल इंडेक्स
सेक्टोरल इंडेक्स आज मिलाजुला देखने को मिल रहा है। लाल निशान वाले सेक्टर्स की बात करें तो बैंक एक्सचेंज 93.50 और बैंक निफ्टी 81.00 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई पीएसयू 29.51, तेल और गैस 45.35, एफएमसीजी 21.21, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 7.51 और सीएनएक्स मिडकैप 19.80 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं बढ़त वाले सेक्टर्स की बात करें तो आईटी 150.38 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। टेक सेक्टर 59.99 और ऑटो 79.18 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। कैपिटल गुड्स 34.21, हेल्थकेयर 45.38 और मेटल 16.77 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- इकोनॉमी लाचार है फिर भी बाजार में बहार है, आखिर क्यों?

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयर्स की बात करें तो टाट मोटर्स के शेयरों में 1.53 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.47 फीसदी, टीसीएस 1.39 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.35 फीसदी और टेक महिंद्रा 1.31 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो गेल 1.92 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.26 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.17 फीसदी, जी लिमिटेड 1.11 फीसदी और आईओसीएल 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो