scriptग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 130 अंक उछला | Share Market Opening: Sensex gains 130 pts, Nifty stays above 11,000 | Patrika News
कारोबार

ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 130 अंक उछला

बढ़त के साथ 37275.93 पर पहुंचा सेंसेक्स
निफ्टी 50 35.85 अंकों की बड़त के साथ 11 हजार के पार

Sep 11, 2019 / 09:59 am

Saurabh Sharma

Sensex rises 237 points, Nifty again crosses 12000

Sensex rises 237 points, Nifty again crosses 12000

नई दिल्ली। विदेशी एवं एशियाई बाजारों में बढ़त की वजह से बुधवार को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 130.48 अंकों की बढ़त के साथ 37275.93 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 35.85 अंकों की बढ़त के साथ 11038.90 अंकों पर टिका हुआ है। पेटीएम द्वारा यस बैंक में निवेश किए जाने की खबर के बाद बैंक के शेयरों में उछान आया है। वहीं टाटा मोटर्स के शेयर्स भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। मझौले और छोटी कंपनियों के कारोबार बढ़त के साथ हैं। बीएसई स्मॉल कैप 56.41 और बीएसई मिड-कैप 86.17 की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- एक दिन की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल आैर डीजल के दाम स्थिर, जानिए अपने शहर के दाम

ऑटो और मेटल सेक्टर में तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो और मेटल सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। ऑटो सेक्टर 136.86 अकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर मेटल सेक्टर में 163.18 अंकों की बढ़त दिखाई दे रही है। बैंक एक्सचेंज 64.59, बैंक निफ्टी 62.65, कैपिटल गुड्स 72.16, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 93.88, हेल्थकेयर 82.11 सेक्टर में बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं एफएमसीजी 14.79, आईटी 48.52 और टेक सेक्टर में 17.75 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- वित्त मंत्री ने ओला-ऊबर को भी बताया ऑटो सेक्टर में मंदी का जिम्मेदार

यस बैंक और टाटा मोटर्स के शेयरों में बढ़त
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक और टाटा मोटर्स के शेयरों में 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। स्टील कंपनियों जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयर 3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं वेदांता लिमिटेड भी 3 फीसदी की बढ़त के साथ है। वहीं दूसरी ओर एचसीएल लिमिटेड के शेयरों में करीब 2 फीसदी की गिरावट दिखाई दे रही है। वहीं गेल, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और विप्रो के शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट दिखाई दे रही है।

Home / Business / ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 130 अंक उछला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो