scriptलाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 34625 अौर निफ्टी 10521 पर | Share Market opens on red note, sensex at 34625 while nifty at 10521 | Patrika News
बाजार

लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 34625 अौर निफ्टी 10521 पर

बीएसर्इ सेंसेक्स 25 अंक लुढ़ककर 34625 के स्तर पर अौर निफ्टी 15 अंको की गिरावट के साथ 10521 के स्तर पर अाज के कारोबार की शुरूआत की।

May 23, 2018 / 09:44 am

Ashutosh Verma

Share Market

लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 34625 अौर निफ्टी 10521 पर

मुंबर्इ। एशियार्इ बाजारों में बड़ी गिरावट के बाद आज घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत सपाट स्तर पर हुर्इ। आज बीएसर्इ का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 25 अंक लुढ़ककर 34625 के स्तर पर अौर 50 शेयरों वाला एनएसर्इ निफ्टी 15 अंको की गिरावट के साथ 10521 के स्तर पर कारोबार की शुरूआत की। आज टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नाेलाॅजी, एसबीआर्इ , टीसीएस, इन्फोसिस, इंडियाबुल्स हाउसिंग आैर टेक महिन्द्रा के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं वेदांता, आर्इअोसी, एचपीसीएल आैर बीपीसीएल के शेयरों में दबाव नजर आ रहा है।


आॅटो, मेटल सेक्टर में बिकवाली

आज के सेक्टाेरियल इंडेक्स में अॅाटो, मेटल आैर आॅयल एंड गैस के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। जबकि शुरूआती कारोबार के दौरान बाकी सभी सेक्टर्स लिवाली का माहौल देखने को मिल रहा है। सबसे अधिक तेजी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स आैर फार्म सेक्टर में देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी भी 12 अंकों की तेजी के साथ 25789 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


इन बड़ी कंपनियों के आज जारी होंगे नतीजे

आज कुल 123 छोटे-बड़े स्टाॅक्स के वित्त वर्ष -18 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी होने वाले हैं। इनमें कुछ बड़ी कंपनियां भी शामिल है। जैसे टाटा मोटर्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एलएंडटी इन्फोटेक, इंद्रप्रस्थ गैस, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, जेट एयरवेज, गोदरेज इंडस्ट्रीज, शालीमार पेन्ट्स आदि।


एशियार्इ बाजारों में गिरावट

अमरीकी प्रधानमंत्री डाेनाल्ड ट्रंप की चीन से व्यापार वार्ता के बाद आज एशियार्इ बाजार में कमजोरी का माहौल देखने को मिल रहा है। कोरिया के काेस्पी के अलावा बाकी सभी एशियार्इ इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केर्इ 292 अंकों की भारी गिरावट के साथ 22668 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। चीन के हैंग सेंग में भी 303 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। हैंगेसेंग फिलहाल 30930 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी की बात करें तो इसमें 2 अंकों की मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। वैश्विक बाजाराें में भी पिछले दिन के कारोबार के दौरान बिकवाली का माहौल देखने को मिला। प्रमुख अमरीकी इंडेक्स डाआे जोंस 178 अंक लुढ़ककर 24834 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डेक भी 16 अंकाें की गिरावट के साथ 7378 के स्तर पर बंद हुआ था।

Home / Business / Market News / लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 34625 अौर निफ्टी 10521 पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो