scriptबैंकिंग और आईटी सेक्टर के दम पर शेयर बाजार में तेजी, एक्सिस बैंक 6 फीसदी उछला | Share market picks up on banking, IT sector, Axis Bank jump 6 percent | Patrika News
बाजार

बैंकिंग और आईटी सेक्टर के दम पर शेयर बाजार में तेजी, एक्सिस बैंक 6 फीसदी उछला

आज सेंक्सेस पूरे दिन गिरावट के बाद उठकर 261 अंकों की तेजी के साथ हुआ बंद
निफ्टी 50 में भी देखने को मिली आखिरी घंटों में बड़ी तेजी, 14199 अंकों पर हुआ बंद

Jan 05, 2021 / 06:34 pm

Saurabh Sharma

Corona raises investor concern, may decline in stock market again

Corona raises investor concern, may decline in stock market again

नई दिल्ली। जिस तरह के कोरोना वायरस के आंकड़े और ब्रिटेन में लॉकडाउन का फैसला सामने आया और बाजार गिरावट के साथ खुला, उससे यही लग रहा था कि बाजार में गिरावट के साथ ही बंद होगा। बाजार के आखिरी कुछ घंटों में आईटी और प्राइवेट बैंकों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और 48400 से ज्यादा अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी भी 14199 अंकों पर बंद हुआ। एक्सिस बैंक में 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। वहीं विप्रो का शेयर 407 रुपए पर पहुंचकर नए स्तर पर बंद हुआ। ऑयल, मेटल और और ऑटेो सेक्टर लाल निशान पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- निवेशकों पर दिखा कोरोना वायरस का खौफ, 7 दिन की तेजी के बाद गिरा सेंसेक्स और निफ्टी

शेयर बाजार तेजी के साथ बंद
आज शेयर बाजार बड़ी तो नहीं, लेकिन तेजी के साथ जरूर बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 260.98 अंकों की तेजी के साथ 48437.78 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 66.60 अंकों की बढ़त के साथ 14199.50 अंकों पर आकर बंद हो गया है। बीएसई स्मॉल कैप 130.91, बीएसई मिड-कैप 254.61 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्सएनएक्स मिडकैप 145.50 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- नए कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच सोना हुआ सस्ता, चांदी महंगी

सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
आज सेक्टोरल इंडेक्स में अच्छी तेजी देखने को मिली। बैंक एक्सचेंज 529.63 और बैंक निफ्टी 509.80 अंकों की बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ है। बीएसई आईटी 308.88 अंकों की अच्छी रैली देखने को मिली। वहीं टेक सेक्टर 121.86 अंकों की बढ़त देखने को मिली। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 235.43, कैपिटल गुड्स 66.80, बीएसई एफएमसीजी 31.77 और बीएसई हेल्थकेयर 52.93 अंकों की तेजी के साथ हुए। वहीं गिरावट वाले सेक्टर्स में बीएसई मेटल 165.89, तेल और गैस 48.23, बीएसई पीएसयू 14.46 और बीएसई ऑटो 12.80 अंक शामिल रहे।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today: फटाफट जाने कितने हो गए हैं आपके शहर में दाम

बढ़त वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो एक्सिस बैंक का शेयर 6.36 फीसदी, हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन 2.84 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.65 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 2.57 और विप्रो 2.50 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो ओएनजीसी 2.06 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.95 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.86 फीसदी, टाटा स्टील 1.80 फीसदी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

Home / Business / Market News / बैंकिंग और आईटी सेक्टर के दम पर शेयर बाजार में तेजी, एक्सिस बैंक 6 फीसदी उछला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो