scriptगिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक टूटा, रुपए में 7 पैसे की मजबूती | share market slides on monday Sensex falls by 300 pts | Patrika News
कारोबार

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक टूटा, रुपए में 7 पैसे की मजबूती

सेंसेक्स 292 अंको की गिरावट के साथ 33,755 के स्तर पर करोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 102 अंक लुढ़ककर 10,355 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

नई दिल्लीMar 05, 2018 / 10:49 am

manish ranjan

Sensex

नई दिल्ली। एक लंबे वीकेंड के बाद आज सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मार्केट खुलने के बाद निफ्टी 10,300 के करीब तक गोता लगाया तो वहीं सेंसेक्स भी 33,800 के नीचे जा पहुंचा। शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी गिरावट देखने को मिल रहा है। बीएसई के स्मॉलकैप और मिड-कैप दोनों में क्रमश: 145 अंक और 130 अंको की गिरावट देखने को मिल रहा है। वहीं सीएनएक्स का मिडकैप 163 अंको की गिरावट के साथ करोरबार कर रहा है।


सुबह 10:30 बजे – आज के कारोबार में बाजार खुलने के बाद से ही गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह 10:30 बजे बाजार की बात करें तो सेंसेक्स 292 अंको की गिरावट के साथ 33,755 के स्तर पर करोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 102 अंक लुढ़ककर 10,355 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स छोड़ सभी सेक्टर लाल निशान पर

आज के सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और आईटी सेक्टर को छोड़ बाकी सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे है। सबसे ज्यादा गिरावट मेटल सेक्टर में देखने को मिल रहा है। इसके अलावा सभी दूसरे इंडेक्स में लाल निशान देखने को मिल रहे है। बैंक निफ्टी भी 151 अंक लुढ़ककर 24,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुरूआती कारोबार के दौरान फायदे और नुकसान वाले शेयरों की बात करें तो इसमें इसमें टीसीएस, टेक महिन्द्रा, इंफोसिस , सिप्ला, अडानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक और भारती हेवी इलेक्ट्रीकल्स के शेयर ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे है। जबकि अरबिंदो फार्मा, हिंडाल्को, यस बैंक, टाटा स्टील, गेल इंडिया , टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और कोल इंडिया के शेयर -1.68 और -2.52 फीसदी के नुकसान के साथ कारोबार कर रहे है।


7 पैसे की मजबूती के साथ खुला रुपया

सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन में डॉलर के मुकाबले पैसे की शुरुआत हल्की मजबूती के साथ हुई। आज ट्रेडिंग की शुुरुआत में डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे के मामूली बढ़त के साथ 65.10 के स्तर पर खुला। इसके पहले गुरूवार को अपने अंतिम टे्रडिंग सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपए में 1 पैसे की हल्की बढ़त देखी गई थी जिसके बाद रुपया 65.17 के स्तर पर बंद हुआ था।

Home / Business / गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक टूटा, रुपए में 7 पैसे की मजबूती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो