script250 अंको की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी 9890 के पार | Share market surges sensex high by 270 points | Patrika News
कारोबार

250 अंको की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी 9890 के पार

मिडकैपर और स्मॉलकैप के शेयर्स में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी तक मजबूत हुआ है।
 

नई दिल्लीOct 03, 2017 / 10:05 am

manish ranjan

Share market

नई दिल्ली। तीन दिन के वीकेंड के बाद मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छे संकेत देखने को मिल रहे हैं। मंगलवार को करोबार की शुरूआत सेंसेक्स मे 254 अंको बढ़त के साथ हुई तो वहीं निफ्टी भी 105 अंक चढ़ा। इसके बाद सेंसेक्स अब 31,538 के स्तर पर और निफ्टी 9893 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर्स में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी तक मजबूत हुआ है तो वहीं निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स भी एक फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।


ऑटो सेक्टर गुलजार

सेक्टोरियल इंडेक्स में सभी शेयर्स ग्रीन जोन मे कारोबार कर रहे है। कैपिटल गुड्स, ऑटो, कंज्यूूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस सेक्टर्स में खरीदारी देखने को मिल रहा है। सबसे ज्यादा लिवाली ऑटो सेक्टर मे देखने को मिल रही हैं। बैंक निफ्टी 1.30 अंक की गिरावट के बाद 24,051 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दिग्गज शेयरों की बात करें तो, इसमें टाटा मोटर्स डीवीआर, टाटा मोटर्स, गेेल इंडिया, भारती इंफ्राटेल, बजाज ऑटो, एशियन पेन्ट्स और महिन्द्र एंड महिन्द्रा के शर्स मे अच्छी खरीदारी देखने को मिल रहे हैं। वहीं पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, मारूति सुजुकी, येस बैंक, टीसीएस, कोटक महिन्द्रा के शेयर्स में बिकवाली देखने को मिल रहा है।


एशियाई बाजारों मे मजबूती

एशियाई बाजारों मे भी तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार को जापान का निक्केई 157 अंक की तेजी के साथ 20,558 के स्तर पर पहुंच कर कारोबार कर रहा है। वहीं हैंगसेंग भी 458 अंको की भारी उछाल के साथ 28,012 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एसजीएक्स निफ्टी भी 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 9,897 के स्तर पर पर कारोबार कर रहा है। चीन और कोरिया के बाजार आज भी बंद है।

 

रुपए की कमजोर शुरूआत

लंबे वीकेंड के बाद आज मंगलवार को रुपए की कमजोर शुरूआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसा कमजोर होकर 65.56 के स्तर पर खुला। इसके पहले शुक्रवार को रुपए मे तेजी देखने को मिली थी। शुक्रवार को रुपया 25 पैसा मजबूत होकर 65.25 मे स्तर पर बंद हुआ था।

Home / Business / 250 अंको की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी 9890 के पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो