scriptshare market today: सेंसेक्स में 650 अंकों की भारी गिरावट, निफ्टी 10,500 के नीचे | Share Market today sell of due to exit poll sensex plunges 500 points | Patrika News
कारोबार

share market today: सेंसेक्स में 650 अंकों की भारी गिरावट, निफ्टी 10,500 के नीचे

बीएसर्इ का प्रमुख इंडेक्स 502 अंक यानी 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 35,171 के स्तर पर सोमवार के कारोबार का शुरुआत किया। जबकि एनएसर्इ का निफ्टी 156 अंक यानी 1.46 फीसदी लुढ़ककर 10,537 के स्तर पर खुला।

नई दिल्लीDec 10, 2018 / 11:28 am

Ashutosh Verma

Share Market

एग्जिट पोल व वैश्विक बाजार ने तोड़ी शेयर बाजार की कमर, 500 अंक टूटकर खुला सेंसेक्स

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में हाहाकार मच गया। सेंसेक्स 502 अंक यानी 1.41 फीसदी और निफ्टी 156 अंक यानी 1.46 फीसदी कमजोर होकर खुला और देखते ही देखते गिरावट का सिलसिला बढ़ता ही गया। थोड़ी ही देर में सेंसेक्स के सभी 31 और निफ्टी के सभी 50 शेयर लाल निशान में चले गए। अब हालत ऐसी है कि सेेंसेक्स 650अंक यानी 1.71 फीसदी टूटकर 35,016 और निफ्टी 187.50 अंक यानी 1.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,500 पर आ गया है।


दिन के शुरुआती कारोबार में मिडकैप व स्माॅलकैप इंडेक्स में भी बिकवाली देखने को मिली। बीएसर्इ का मिडकैप इंडेक्स 99 अंकाें की गिरावट के साथ 14,618 के स्तर पर खुला वहीं सीएनएक्स का मिडकैप इंडेक्स 328 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 16,726 अंकों के स्तर पर गिरा। बीएसर्इ के स्माॅलकैप इंडेक्स की बात करें तो इसमें 60 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है जिसके बाद यह 14,044 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


बैंक निफ्टी में 520 अंक टूटा

शुरुआती कारोबार में सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान पर आज के कारोबार की शुरुआत किए हैं। हालांकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सपाट स्तर पर कारोबार कर रहा है। लाल निशान पर कारोबार करने वाले सेक्टर्स में कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, फार्मा, आर्इटी, मेटल, आॅयल एंड गैस, पीएसयू आैर टेक सेक्टर्स शामिल हैं। सबसे अधिक बिकवाली कैपिटल गुड्स आैर मेटल सेक्टर्स में देखने को मिली। आॅटो सेक्टर में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी की बात करें तो यह 520 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 26,073 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


आर्इटी सेक्टर में इन कंपनियों के शेयर्स में गिरावट

रुपए में गिरावट के बाद टीसीएस आैर टेक महिंद्रा जैसे अार्इटी कंपनियों के शेयर्स में बिकवाली देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही अडानी पोर्ट्स एंड एसर्इजेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा आैर इंडियाबुल्स हाउसिंग के शेयरों में भी बिकवाली का माहौल है।


वैश्विक बाजार में भारी बिकवाली

वैश्विक बाजार में भी बिकावाली देखने को मिल रही है। अमरीका डाआे जोंस अपने अंतिम कारोबारी सत्र में 559 अंक लुढ़ककर 24,388 के स्तर पर आैर नैस्डेक 220 अंक लुढ़ककर 6,969 के स्तर पर बंद हुआ है। जबकि जापान का निक्केर्इ 464 अंकों की जोरदार गिरावट के साथ 21,214 के स्तर पर, चीन का हैंगसेंग 377 अंकों की गिरावट के साथ 25,686 के स्तर पर, ताइवान इंडेक्स 109 अंकों की गिरावट के साथ 9,651 आैर काेरिया का कोस्पी 25 अंकों की गिरावट के साथ 2,050 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


71 के पार पहुंचा रुपया

सोमवार को सप्ताह के पहले करोबारी दिन डाॅलर के मुकाबले रुपए में गिरावट देखने को मिली। डाॅलर के मुकाबले रुपया 54 पैसे लुढ़ककर 71.34 के स्तर पर खुला। इसके पहले शुक्रवार को डाॅलर के मुकाबले रुपया 70.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business news in hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Home / Business / share market today: सेंसेक्स में 650 अंकों की भारी गिरावट, निफ्टी 10,500 के नीचे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो