scriptसपाट स्तर पर खुला शेयर बाजार, निफ्टी 11,500 के उपर बने रहने में कामयाब | Share Market today sensex opens on flat nifty hovers over 11500 | Patrika News
कारोबार

सपाट स्तर पर खुला शेयर बाजार, निफ्टी 11,500 के उपर बने रहने में कामयाब

बीएसर्इ सेंसेक्स 29 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 38307.81 के स्तर पर आैर निफ्टी 21 अंकों की बढ़त के साथ 11561 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 346 शेयरों में बढ़त तो वहीं 187 शेयरों में गिरावट देखने को मिला है।

नई दिल्लीAug 24, 2018 / 09:49 am

Ashutosh Verma

Share Market

सपाट स्तर पर खुला शेयर बाजार, निफ्टी 11,500 के उपर बने रहने में कामयाब

मुंबर्इ। आज सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन इक्विटी बेंचमार्क की शुरुआत सपाट स्तर पर हुर्इ है। हालांक निफ्टी 11,500 के उपर अपने कारोबार कायम करने में सफल रहा है। सभी सेक्टाेरियल इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। आज कारोबार की शुरुआत में बीएसर्इ सेंसेक्स 29 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 38307.81 के स्तर पर आैर निफ्टी 21 अंकों की बढ़त के साथ 11561 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 346 शेयरों में बढ़त तो वहीं 187 शेयरों में गिरावट देखने को मिला है। जबकि 48 शेयरों में कोर्इ बदलाव नहीं देखने को मिला है। एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक आैर एचसीएल के स्टाॅक्स में तेजी देखने को मिल रही है वहीं आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक, वेदांता, हिंडाल्को आैर भारती इंफ्राटेल के शेयर्स में गिरावट दर्ज की जा रही है।


मिडकैप आैर स्माॅल कैप इंडेक्स में हरे निशान पर करोबार देखने को मिल रहा है। बीएसर्इ स्माॅलकैप इंडेक्स आैर 15 अंकों की बढ़त के साथ 16938 के स्तर पर आैर मिडकैप इंडेक्स 17 अंकों की बढ़त के साथ 16612 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 30 अंक चढ़कर 19630 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


कैसी रही सेक्टोरियल इंडेक्स की शुरुआत
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो अाज सभी सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत किया लेकिन कारोबार के थोड़े देर बाद अधिकतर सेकटर्स में हरे निशान पर कारोबार देखने को मिल रहा है। । फिलहाल आॅटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आर्इटी, मेटल आैर अाॅयल एंड गैस के शेयर्स में अच्छा कारोबार देखने को मिला है। वहीं लाल निशान पर कारोबार करने वाले सेक्टर्स में एफएमसीजी आैर फार्मा सेक्टर्स हैं। बैंक निफ्टी भी 49 अंकों की बढ़त के साथ 28073 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


कमाजोरी के साथ रुपये की शुरुआत
आज सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन डाॅलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत गिरावट के साथ हुर्इ है। आज डाॅलर के मुकाबले रुपये 70.19 के स्तर पर खुला है। वहीं इसके पहले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को रुपया 70.09 के स्तर पर बंद हुआ था।

Home / Business / सपाट स्तर पर खुला शेयर बाजार, निफ्टी 11,500 के उपर बने रहने में कामयाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो