बाजार

शेयर बाजार अपडेट : सेंसेक्स 33 अंक फिसलकर 33,309 पर, निफ्टी भी 10,300 के नीचे पहुंचा

सेंसेक्स 33 अंक गिरकर 33,309 के स्तर पर कारोबार कर रहा तो वहीं निफ्टी भी 16 अंको की गिरावट के साथ 10,265 पर

Nov 20, 2017 / 11:14 am

manish ranjan

नई दिल्ली। आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुआ। लेकिन थोड़े देर बाद ही कारोबार में तेजी देखने को मिला। जिसके बाद सेंसेक्स में 93 अंक उछलकर 33,436 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी भी 20 अंक की बढ़त के साथ 10,304 के पार जाने में कामयाब रहा। आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रहा है।


सुबह 10:45 बजे – आज सुबह 10:45 पर एक बार फिर हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल सेंसेक्स 33 अंक गिरकर 33,309 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी की बात करें तो ये भी 16 अंक फिसलकर 10,265 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


बैंक निफ्टी और पीएसयू बैंको में बिकवाली

आज के सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूबर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, और फार्मा सेक्टर में लिवाली देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ आईटी सेक्टर, मेटल, ऑयल एंड गैस के शेयरो में बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी में भी 17 अंको की गिरावट देखने को मिल रहा है। फिलहाल बैंक निफ्टी 25,711 के स्तर पर कारोबार कर रही है। पीएसयू बैंक के शेयर में भी गिरावट देखने को मिल रहा है। पीएसयू बैंक 34 अंको की गिरावट के साथ 9,233 के स्तर पर कारोबार कर रही है।


आज के हैवीवैट शेयरों की बात करें तो, भारती इंफ्राटेल, टाटा पावर, यस बैंक, गेल इंडिया , इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, मारुति सुजुकी , बजाज ऑटो, कोल इंडिया और एनटीपीसी के शेयर ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे है। वहीं लाल निशान पर कारोबार करने वाले शेयरों की बता करें तो इसमें अंबुजा सीमेंट्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, सिप्ला, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, टाटा स्टील और इंफोसिस शामिल है।


रुपए की मजबूत शुरुआत

आज हफ्ते के पहले दिन के कारोबार में रुपए की शुरुआत में मजबूती देखने को मिल रही है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे चढक़र 64.97 के स्तर खुला। इसके पहले शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे बढक़र 65.01 के स्तर पर बंद हुआ था।


एशियाई बाजारों में कमजोरी

आज एशियाई बाजारों की बात करें तो इसमें कमजोरी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 143 अंक गिरकर 22,253 के स्तर पर कारोबार कर रही है। हैंगसेंग भी 47 अंक फिसलकर 29,151 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियो का कोस्पी भी 1 अंक की हल्की गिरावट के बाद 2,533 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 

Hindi News / Business / Market News / शेयर बाजार अपडेट : सेंसेक्स 33 अंक फिसलकर 33,309 पर, निफ्टी भी 10,300 के नीचे पहुंचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.