scriptलाल निशान पर बंद हुआ शेयर मार्केट, सेंसेक्स में 200 आैर निफ्टी 76 अंकों की गिरावट | Stock market close at red mark, Sensex 200 and Nifty 76 points fall | Patrika News
कारोबार

लाल निशान पर बंद हुआ शेयर मार्केट, सेंसेक्स में 200 आैर निफ्टी 76 अंकों की गिरावट

सेंसेक्स 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 36324.17 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 10977.55 पर बंद हुआ है।

Sep 27, 2018 / 04:01 pm

Saurabh Sharma

business

share market,sensex, economy, work and life, opinion, rajasthan patrika article

नर्इ दिल्ली। अमरीकी फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ने के संकेत मिले हैं। जिसका असर देश आॅटो, बैंकिंग आैर कैपिटल गुड्स सेक्टर पर देखने को मिला है। तीनों में ही जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह से सेंसेक्स आैर निफ्टी दोनों में गिरावट के साथ बंद हुए हैं। जहां निफ्टी 11000 से नीचे अंकों पर आकर बंद हो गया है। वहीं दूसरी सेंसेक्स भी 36500 अंकों के नीचे आ गया है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पूरे दिन स्टाॅक मार्केट की चाल किस तरह की रही है?

सेंसेक्स आैर निफ्टी में देखने को मिली गिरावट
आज गुरुवार को सेंसेक्स आैर निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ बंद हुए हैं। जिसका कारण अमरीकी फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ने की संभावना है। जहां सेंसेक्स में 218.10 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। वहीं निफ्टी 76.25 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। आंकड़ों की मानें तो सेंसेक्स 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 36324.17 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 10977.55 पर बंद हुआ है।

मिड आैर स्माॅलकैप सब धराशार्इ
वहीं बीएसर्इ स्माॅलकैप की बात करें तो 272.83 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। बीएसर्इ मिडकैप में 325.69 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। सीएनएक्स मिडकैप की बात करें तो 386.30 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई ऑटो में 409.92 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। बैंक निफ्टी में 332.10 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। कैपिटल गुड्स में 419 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। बीएसई आईटी 76.08 आैर बीएसई टेक 29.36 अंकों की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ है।

हरे निशान पर खुला था बाजार
देश के शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.38 बजे 80.82 अंकों की मजबूती के साथ 36,623.09 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 33.50 अंकों की बढ़त के साथ 11,083.35 पर कारोबार करते देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 149.66 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 36,691.93 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26 अंकों की बढ़त के साथ 11,079.80 पर खुला।

Home / Business / लाल निशान पर बंद हुआ शेयर मार्केट, सेंसेक्स में 200 आैर निफ्टी 76 अंकों की गिरावट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो