scriptरिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर खुला शेयर बाजार, गुजरात नतीजों का असर | Stock Market on Record high on Wednesday | Patrika News
कारोबार

रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर खुला शेयर बाजार, गुजरात नतीजों का असर

बाजार में लगातार तेजी बरकरार

नई दिल्लीDec 20, 2017 / 09:46 am

manish ranjan

stock
नई दिल्ली। बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार अब तक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर खुले। सेंसेक्स 92 अंक बढ़कर 33,929 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 31 अंक उछलकर 10,494 अंक पर खुला। गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है। हालांकि शुरुआती तेजी के बाद अब थोड़ी करेक्शन आनी शुरु हो गई है। सुबह 9.36 बजे बीएसई का सेंसेक्स 65 अंक की तेजी के साथ 33902 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है। तो वही एनएसई के निफ्टी में 14 अंक की तेजी है और यह 10477 पर कारोबार करता दिख रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले 7 नवंबर 2017 को सेंसेक्स ने 30865 अंक का उच्चतम स्तर बनाया था। गौरतलब है कि इंडस्ट्री को उम्मीद कि गुजरात में बीजेपी की सरकार बनेगी और ऐसा ही हुआ जिसके बाद से बाजार में लगातार तेजी का रुख बरकरार है।
विदेशी बाजार में गिरावट का रुख

मंगलवार को अमरीकी बाजार में गिरावट का असर बुधवार को एशियाई बाजारों पर दिख रहा है। बुधवार को यहां गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी 0.30 फीसदी गिरकर 10,438 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 15 अंकों की गिरावट के साथ 22,853 अंक पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंग सेंग 13 अंक की हल्की बढ़त के साथ 29,267 अंक पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.1 फीसदी टूटकर 2478 अंक पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 0.26 फीसदी बढ़कर 10489 अंक पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 0.05 फीसदी की गिरावट दिख रही है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 3400 अंक पर कारोबार कर रहा है।
अमरीकी बाजार गिरकर बंद

इससे पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 37 अंक गिरकर 24,755 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 31 अंक टूटकर 6,964 अंक पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 9 अंक की गिरावट के साथ 2,681 अंक पर बंद हुआ।

Home / Business / रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर खुला शेयर बाजार, गुजरात नतीजों का असर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो