कारोबार

सप्ताह में पहली बार लाल निशान पर खुला घरेलू बाजार, सेंसेक्स में 24 अंकों की गिरावट

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 24 अंकों की गिरावट के साथ 38,699 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 अंक यानि 0.15 फीसदी गिरकर 11,677 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

नई दिल्लीAug 30, 2018 / 09:52 am

Saurabh Sharma

सप्ताह में पहली बार लाल निशान पर खुला घरेलू बाजार, सेंसेक्स में 24 अंकों की गिरावट

नर्इ दिल्ली। देश का घरेलू बाजार पिछले दो दिनों से काफी सुस्त नजर आ रहा है। गुरुवार को सप्ताह में पहली बार सेंसेक्स आैर निफ्टी गिरावट के साथ खुले हैं। जबकि सोमवार आैर मंगलवार को रिकाॅर्ड आेपनिंग आैर क्लोजिंग के साथ बाजार व्यापार कर रहा था। वहीं बुधवार को बाजार सुस्त रहने के बाद भी हरे निशान पर खुला था। लेकिन गुरुवार को बाजार गिरावट के साथ ही खुले। जहां सेंसेक्स में 24 अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं दूसरी आेर निफ्टी में 15 अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की बात करें तो हल्की-फुल्की खरीदारी देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ेंः- डीजल की कीमत में दिखा रुपए की एेतिहासिक गिरावट का असर, 19 पैसे तक बढ़े दाम

लाल निशान पर खुले शेयर बाजार
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 24 अंकों की गिरावट के साथ 38,699 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 अंक यानि 0.15 फीसदी गिरकर 11,677 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जानकारों की मानें तो निवेशकों को भरोसा है कि बाजार आज उठेगा। भले ही सेंसेक्स आैर निफ्टी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हों, लेकिन मिडकैप आैर स्माॅलकैप शेयर्स में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। जो बाजार के लिए अच्छे संकेत हैं।

ये भी पढ़ेंः- आखिर कहां हैं देश के 10 हजार करोड़ रुपए, पिछले दो साल से हैं गायब

बुधवार को लरल निशान पर बंद हुए थे बाजार
देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 173.70 अंकों की गिरावट के साथ 38,722.93 पर और निफ्टी 46.60 अंकों की गिरावट के साथ 11,691.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 93.02 अंकों की तेजी के साथ 38,989.65 पर खुला और 173.70 अंकों या 0.45 फीसदी गिरावट के साथ 38,722.93 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,989.65 के ऊपरी और 38,679.57 के निचले स्तर को छुआ।

Home / Business / सप्ताह में पहली बार लाल निशान पर खुला घरेलू बाजार, सेंसेक्स में 24 अंकों की गिरावट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.