scriptसोने की कीमत में 100 रुपए की तेजी, चांदी भी 125 रुपए चमका | Today gold price 100 rs rise, silver price up 125 rs | Patrika News

सोने की कीमत में 100 रुपए की तेजी, चांदी भी 125 रुपए चमका

Published: Dec 26, 2018 03:21:49 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के दाम में 100 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली, वहीं चांदी के भाव में 125 रुपए की तेजी देखने में आर्इ।

Gold and silver price

सोने की कीमत में 100 रुपए की तेजी, चांदी भी 125 रुपए चमका

नर्इ दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु के छह माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बीच स्थानीय जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 100 रुपए की तेजी के साथ 32,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक मांग आने से चांदी 125 रुपए चमककर 38,125 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गर्इ। आइए आपको भी बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने चांदी की कीमतों का घरेलू स्तर पर क्या असर पड़ा।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर सोना आैर चांदी
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लंदन का सोना हाजिर 4.33 डॉलर की छलांग लगाकर 1,273.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा भी 5.10 डॉलर की तेजी के साथ 1,276.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमरीकी फेडरल रिजर्व के बीच मौद्रिक नीति को लेकर बढ़े तनाव से निवेशकों का रूझान जोखिम भरे निवेश में घटा हुआ है। इसके साथ ही मेक्सिको से लगी अमरीका की सीमा पर बाड़ लगाने के लिए पांच अरब डॉलर का बिल पारित कराने के लिये संघीय व्यय पर हस्ताक्षर करने से मना करने की श्री ट्रंप की जिद के कारण सुरक्षित निवेश में आकर्षण अधिक बढ़ा हुआ है। ट्रंप के इस अडियल रूख की वजह से अमरीका में सरकारी कामकाज आंशिक रूप से ठप है। विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर भी 0.12 डॉलर की बढ़त में 14.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गर्इ।

घरेलू स्तर पर सोना आैर चांदी
वैश्विक तेजी के बीच घरेलू जेवराती मांग आने से सोना स्टैंडर्ड लगातार तीसरे दिन बढ़त दर्ज करता हुआ 100 रुपए चमककर 12 दिसंबर के बाद के उच्चतम स्तर 32,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 32,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 25,000 रुपए पर स्थिर रही। औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी हाजिर 125 रुपए की तेजी के साथ 38,125 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गर्इ। चांदी वायदा भी 140 रुपए की बढ़त में 37,680 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,500
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,350
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 38,125
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,680
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 74,000 द्य
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 75,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 25,000

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो