scriptGold Rate Today : सोने की कीमत में हुई 65 रुपए की कटौती, चांदी 150 रुपए फिसली | Today Gold Price 65 rs reduce and Silver price 150 rs down | Patrika News
कारोबार

Gold Rate Today : सोने की कीमत में हुई 65 रुपए की कटौती, चांदी 150 रुपए फिसली

Gold Rate Today : शुक्रवार को सोने के दाम (Gold Price) में 65 रुपए प्रति दस की कटौती देखने को मिली है। वहीं चांदी की कीमत (Silver Price) में 150 रुपए की गिरावट आई है।

Jun 28, 2019 / 06:41 pm

Saurabh Sharma

Before Janta curfew anniversary gold and silver price rise

Before Janta curfew anniversary gold and silver price rise

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं पर उतार चढ़ाव के बीच शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम ( gold price ) 65 रुपए उतरकर 34285 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा और चांदी की कीमत ( silver price ) 150 रुपए गिरकर 38600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। आपको बता दें कि 26 जून को भी सोने के दाम में 300 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली थी। वैसे घरेलू वायदा बाजार ( Domestic futures market ) में सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है।

अमरीकी वायदा बाजार में सोने के दाम बढ़े
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.32 फीसदी चढ़कर 1413.78 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इसी तरह से अगस्त का अमरीकी सोना वायदा भी 0.33 प्रतिशत बढ़कर 1413.10 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया। अमरीका और ईरान के बीच जारी तनाव में कुछ नरमी आने तथा डॉलर में सुधार के कारण कीमती धातुओं में उतार चढ़ाव का रूख देखा जा रहा है। इस दौरान चांदी 0.14 फीसदी उतरकर 15.23 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

यह भी पढ़ेंः- बजट 2019: इंपोर्ट ड्यूटी कम करने से लेकर टैक्स छूट तक, ये हैं ज्वैलरी इंडस्ट्री की मांग

स्थानीय बाजार में सोने के दाम में गिरावट
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 65 रुपए टूटकर 34,285 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़कर 34,115 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,800 रुपए पर स्थिर रही। सोने में गिरारवट का असर चांदी पर भी दिखा। चांदी हाजिर 150 रुपए गिरकर 38,600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा 15 रुपए टूटकर 37,590 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली पिछले दिवस के 80 हजार रुपए और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

यह भी पढ़ेंः- होंडा मोटर्स के फैसले से लेकर शेयर बाजार में गिरावट तक, जानिए दिनभर की खबर बस एक क्लिक में…

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 34,285
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 34,115
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 38,600
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,590
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,800यह भी पढ़ेंः-

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Business / Gold Rate Today : सोने की कीमत में हुई 65 रुपए की कटौती, चांदी 150 रुपए फिसली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो